Daughter Father Dance Video: पिता और बेटी का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक होता है। पिता अपनी बेटी की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है। वो बिटिया की मुस्कुराहट के लिए वो हर चीज करता है जो शायद वो किसी और के लिए कभी ना करे।

अपनी बेटी के लिए डांस करते दिखे पिता

इंटरनेट पर इनदिनों पिता और बेटी के ऐसे ही बॉन्ड को दिखाने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पिता अपनी बेटी के लिए डांस करते दिख रहे हैं। हालांकि, वो बीच में ही स्टेप भूल जाते हैं। इस बात से छोटी बच्ची नाराज हो जाती है और रोना लगती है।

यह भी पढ़ें – लंबे समय बाद बिन बताए घर आया पति, पत्नी ने देखा तो लगी रोने और फिर…, Viral Video देख यूजर्स बोले – प्लीज उन्हें गले लगा लो

इंस्टाग्राम पर sagar.girme10 नाम के यूजर्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि बेटी-पिता किसी फंक्शन में डांस कर रहे हैं। बच्ची बड़े एक्साइटमेंट के साथ डांस करना शुरू करती है। लेकिन पिता डांस स्टेप भूल जाते हैं। बच्ची एक-दो बार तो इस बात को इग्नोर करती है। लेकिन आखिर में वो चिढ़ जाती है और स्टेज पर सनग्लास पटक कर रोने लगती है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को अब तक पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो ने यूजर्स के दिल को खुश कर दिया है। उन्होंने कमेंट सेक्शन में स्पष्ट रूप से खुश होकर प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें – बच्चे ने मदर्स-डे पर लिखा ऐसा निबंध, पढ़कर हैरान रह गई मां, फिर जो किया…, Viral Video देख छूट जाएगी हंसी

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “उन्होंने अपना बेस्ट ट्राय किया… हालांकि उन्हें ठीक से डांस करना नहीं आता था… वे अपनी बेटी के साथ डांस करना चाहते थे और यह उनके लिए बहुत अच्छी बात है..” दूसरे यूजर ने कहा, “वह तो अभी बच्ची है, इससे पता चलता है कि उसे अपने पिता से कितनी अधिक उम्मीदें हैं।”

तीसरे यूजर ने कहा, “जब वह बड़ी होगी तो वह इसे देखेगी और उसे एहसास होगा कि उसे सबसे अच्छे पिता मिले हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “जब वह बड़ी हो जाएगी, तो वह इस क्यूट मोमेंट को देखेगी और संजोएगी, शायद इसे अपने बच्चों के साथ भी शेयर करेगी।”