टोल प्लाजा पर महज 56 रुपये की फीस भरने को लेकर आंध्र प्रदेश के एक मंत्री की पत्नी ने इतना बवाल किया कि कुछ वक्त के लिए ट्रैफिक भी ठहर गया। घटना तेलंगाना के नालगोंडा जिले के हैदराबाद-गुंटूर हाइवे पर हुई। राज्य के सिविल सप्लाईज मिनिस्टर परथीपति पुल्ला राव की पत्नी पी वेंकटा कुमारी हैदराबाद से गुंटूर जा रही थीं। मदगुल्लापल्ली में उनकी एक टोल प्लाजा कर्मचारी से उस वक्त बहस हो गई, जब उनकी गाड़ी रोककर 56 रुपये का टोल शुल्क चुकाने के लिए कहा गया। मंत्री की पत्नी का टोल प्लाजा के स्टाफ पर चिल्लाना और स्टाफ के विरोध का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुल्ला राव तेलगू देशम पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह गुंटूर जिले के चिलाकालुरीपेट से विधायक हैं। वह दोबारा से विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरे हैं। उनके और बाकी मंत्रियों की किस्मत का फैसला जल्द ही होने वाला है। जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें नाराज कुमारी टोल प्लाजा के कर्मचारी से बहस करती नजर आती हैं। उनका तर्क था कि वह मंत्री की पत्नी हैं और सभी टोल प्लाजा पर फ्री में निकलने की हकदार हैं। उन्होंने अपनी गाड़ी पर लगा स्टिकर भी दिखाया और दावा किया कि यह विधायक की गाड़ी है, जिसे रोका नहीं जा सकता।
टोल प्लाजा के कर्मचारी ने बताया कि गाड़ी को मुफ्त में उस वक्त निकलने दिया जाता, जब विधायक खुद उसमें यात्रा कर रहे होते। वहीं, गाड़ी पर विधायक का स्टिकर दिसंबर 2018 में एक्सपायर हो चुका है। हालांकि, इन तर्कों का कुमारी पर कोई फर्क नहीं पड़ा और वह बहस करती रहीं। वहीं, टोल प्लाजा कर्मी भी इस बात पर अड़ गया कि उन्हें किसी भी कीमत पर फीस चुकानी होगी। ऐसा कहते हुए टोलकर्मी ने बैरिकेड खोलने से इनकार कर दिया। इसके बाद, मंत्री के पत्नी को फीस भरनी पड़ी। मंत्री की पत्नी ने मीडिया से कहा, ‘चुनाव के नतीजे अभी नहीं आए हैं और मेरे पति अभी भी मंत्री और विधायक हैं। ऐसे में टोल प्लाजा कर्मी उनकी कार को कैसे रोक सकता है?’