आंध्र प्रदेश में एक वाशिंग मशीन से पुलिस ने इतने नोट मिले, जिन्हें देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। ट्रक से जा रहे सामान को रोककर जब पुलिसवालों ने चेक किया तो कई मोबाइल फोन, वाशिंग मशीन और बड़ी संख्या में पैसे बरामद किए हैं। पुलिस ने इस संदर्भ में एक मामला दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सड़क मार्ग से बड़ी मात्रा कैश ले जाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने इस गुप्त सूचना पर जब चेकिंग लगाईं तो उन्हें एक मिनी ट्रक आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोका तो उसमें छह वाशिंग मशीन रखे हुए थे। पुलिस ने जब वाशिंग मशीन को खोलकर देखा तो वह हैरत में पड़ गए।

वाशिंग मशीन में भरे हुए थे नोट ही नोट

वाशिंग में नोट भरा हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक़, वाशिंग मशीन में 1.3 करोड़ रुपये के नोट रखे गये थे। जब पुलिस ने पूरे ट्रक की तलाशी ली तो उसमें बड़ी मात्रा में नोट के अलावा, 6 वाशिंग मशीन और 30 मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि विशाखापत्तनम और उसके आसपास श्रीकाकुलम और विजयनगरम से यह कैश बैंक में जमा करने के लिए कंपनी द्वारा भेजा रहा था।

पुलिस ने दर्ज किया केस

हालांकि जब पुलिस ने जानकारी मांगी की इस तरह नोटों को छुपा कर क्यों ले जाया जा रहा है? और दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद पुलिस सीआरपीसी की धारा 102 और 41 के तहत केस दर्ज कर लिया और नोट को कब्जे में लेकर स्थानीय अदालत में जमा करा दिया।

बताया जा रहा है कि सामान एक इलेक्ट्रोनिक शो रूम में जा रहा था। पुलिस ने इस मामले की जानकारी आईटी और जीएसटी विभाग को भी दे दी है। अब इस मामले की जांच हो रही है कि आखिर इतने पैसे कहां से आए, इनका कहां इस्तेमाल होने वाला था?