देश में इन दिनों हनुमान चालीसा और अजान का मुद्दा गर्म है। समाचार चैनलों पर भी इस विषय को लेकर चर्चा की जा रही है। टाइम्स नाउ नवभारत चैनल के एंकर सुशांत सिन्हा ने इस विषय पर बात करते हुए लाइव शो में हनुमान चालीसा पढ़ा। जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया।

एंकर ने कही यह बात : सुशांत सिन्हा लाइव शो में हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद कहा कि देश में ऐसी स्थिति बन गई है, हनुमान चालीसा का पाठ देश के कुछ नेताओं और कुछ लोगों को यह चुभ सकता है। राम और हनुमान के देश में कुछ लोगों को हनुमान का पाठ पसंद नहीं आ रहा है। अपने वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत ने कमेंट किया कि हमने तो पढ़ भी ऑन एयर ही। उम्मीद है इन पंक्तियों से नफरत नहीं फैल गई होगी।

लोगों की प्रतिक्रियाएं : हरपाल सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया, ‘ कुछ दिन और रुकिए, फिर देखिएगा कि राम और हनुमान के देश में और क्या-क्या होता है। अंशुमन पांडे नाम के यूजर द्वारा लिखा गया कि हनुमान चालीसा पढ़ना एक निजी विषय है, यह सब आप घर पढ़ कर आया करिए। स्टूडियो से खबरें बताई जाती हैं।

धर्मेंद्र गुप्ता नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि इस देश में लोगों को इस बात से दिक्कत हो गई है कि पहले हिंदुओं को तथाकथित सेकुलरिज्म का झुनझुना पकड़ाया गया था, अब हिंदू हिंदू बनने की ओर है तो कुछ लोगों को दिक्कत हो रही है। सौरभ श्रीवास्तव नाम के ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट आया, ‘ राम के देश में हनुमान चालीसा पर रोक लगाई जा रही है, उद्धव ठाकरे के पिता होते तो आज महाराष्ट्र में यह स्थिति ना होती।’

हनुमान चालीसा और अजान को लेकर यहां से शुरू हुआ था विवाद : एमएनएस के अध्यक्ष राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर पर अजान होने को लेकर कहा था कि अगर महाराष्ट्र में मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाकर अजान किया जाएगा तो मंदिरों में भी लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा पढ़ा जाएगा। जिसके बाद से ही यह विवाद बढ़ता गया। इसी मामले में निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को गिरफ्तार किया गया है।