पंजाब विधानसभा चुनाव को होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचे हैं। पंजाब में सत्ता पाने के लिए सभी पार्टियां जोर आजमाइश करती नजर आ रही हैं। ऐसे में नेता से लेकर पत्रकार तक कयास लगा रहे हैं कि पंजाब में किसकी सरकार बनेगी। इसी को लेकर टाइम्स नाउ नवभारत चैनल के एंकर सुशांत सिन्हा ने एक ट्विटर पोल किया। जिसका रिजल्ट देख कर लोग कई प्रकार की प्रतिक्रिया देने लगे।

दरअसल सुशांत सिन्हा ने अपने ट्विटर पर लिखा कि पंजाब चुनाव के नतीजे क्या रह सकते हैं? उनके इस पोल में आम आदमी पार्टी को 9%, कैप्टन + बीजेपी को 36%, कांग्रेस को 48% और हंग असेंबली को 7% समर्थन मिला। इस पोल में 1 लाख 22 हजार 92 लोगों ने हिस्सा लिया था। जिसमें कांग्रेस को सबसे ज्यादा समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है।

इस पोल के नतीजों को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया आने लगी। आम ट्विटर यूजर के साथ कांग्रेस नेताओं ने भी इस पर चुटकी ली है। कुछ यूजर्स का कहना है कि आपने ऐसा करके बेज्जती करवा ली है, वहीं कुछ यूजर कह रहे हैं कि अब तो ऐसे पोल करवाने से आपको डर लगेगा। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे पोल उत्तर प्रदेश के लिए मत करवाना, नहीं तो योगी जी मुकदमा कर देंगे।

किसान आंदोलन होता जा रहा है खतरनाक – एंकर ने राकेश टिकैत से पूछा सवाल, किसान नेता का पलटवार – सबसे खतरनाक हैं आप लोग

कैप्टन नरेश सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि अब क्या कहेंगे सुशांत सिन्हा? क्या आप में हिम्मत है कि इस पोल को अपने शो में दिखाएं। अंजनी सिंह नाम की यूजर ने लिखा – अरे भाई कुछ देर में ट्वीट को डिलीट तो नहीं कर देंगे? अतुल चौरसिया नाम के यूजर ने कमेंट किया, ‘ मैं नहीं मानता। सुशांत से ना मैं तुम्हारे उस एग्जिट पोल को मानूंगा जैसा तुमने बंगाल चुनाव के दौरान कोलकाता के होटल के कमरे में बैठकर बताया था। डिलीट तो नहीं कर दिया? आपका वह बोल बहुत वैज्ञानिकी तौर पर बताया गया था। मुझे आपके एग्जिट पोल से प्यार है’।

मनोज मेहता नाम के यूजर लिखते हैं – क्यों बार-बार जलील होते हो, चैन की नींद क्यों नहीं सोते हो? अनामिका सिंह नाम की युद्ध ने कमेंट किया कि अरे भाई खुद की बेज्जती ऐसे कौन करवाता है? जानकारी के लिए बता दें कि अभी हाल में ही चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के रिजल्ट आए हैं। जिसमें आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ में जीत हासिल की है। 35 सीटों पर हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी 14, बीजेपी 12, कांग्रेस 8 और अकाली दल को एक सीट पर जीत मिली है।