वाराणसी के ज्ञानवापी मंदिर और आगरा के ताजमहल को लेकर शुरू हुआ विवाद अब कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में राजनीतिक पार्टियां भी एक दूसरे पर कटाक्ष करती नजर आ रही हैं। इसी विषय पर हो रही टीवी डिबेट के दौरान इस्लामिक पैनलिस्ट अतीक उर रहमान ने दूसरे पैनलिस्ट से कहा कि आप पर्सनल कमेंट मत करिए। इस बात पर एंकर सुशांत सिन्हा भड़क गए।

दरअसल, यह डिबेट ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ चैनल के कार्यक्रम ‘राष्ट्रवाद’ में हो रही थी। डिबेट के दौरान वकील रिजवान अहमद ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस डिबेट में उपस्थित अतीक उर रहमान अपने आप को एक आम आदमी बता रहे हैं, ऐसे में ही आम आदमी की तरह ही समझाना पड़ेगा। इस दौरान रिजवान अपनी बात को एक उदाहरण के जरिए समझाने लगे।

जिस पर आपत्ति जताते हुए इस्लामिक स्कॉलर अतीक उर रहमान ने कहा कि रिजवान अहमद की इतनी बदतमीजी बर्दाश्त नहीं करूंगा। डिबेट के दौरान पर्सनल कमेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे? सुशांत सिन्हा ने अतीक उर रहमान से चिल्लाते हुए सवाल किया कि आप क्या नहीं बर्दाश्त करेंगे? इसका जवाब दीजिए। कोई आपको उदाहरण के जरिए को समझा रहा है तो वह पर्सनल कमेंट कैसे हो गया।

एंकर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आपने अपने आप को कॉमन मैन बताया इसलिए आपको कॉमन मैन की तरह समझाया जा रहा है। इसमें पर्सनल कमेंट कहां से आ गया। आप लोग इतना कमजोर दिल लेकर बैठे रहते हैं। एंकर ने चिल्लाते हुए कहा कि आप लोग छोटी सी बातों पर इतना परेशान हो जाते हैं। इस पर अतीक उर रहमान ने डिबेट छोड़कर जाने की धमकी दी।

एंकर ने भड़कते हुए जवाब दिया कि आप बिल्कुल डिबेट छोड़कर जा सकते हैं। आप लोग बिल्कुल ही गायब कर दिए हैं। इनको कोई भी बोल नहीं सकता है। इस बीच अतीक उर रहमान डिबेट छोड़ कर चले गए। जिस पर एंकर ने कटाक्ष कर कहा कि इनका दिल नहीं मोम हो गया है।
किसी ने कोई कमेंट किया तो अंदर तक पिघल जाते हैं।