अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग सेक्टर में भारत और चीनी सैनिकों (Indian and Chinese Soldiers) के बीच झड़प को लेकर विपक्ष नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर लगातार हमला कर रही है। वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि चीनी सैनिकों ने एलएसी पर अतिक्रमण करने की कोशिश की लेकिन भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस विषय पर लोग तरह – तरह की चर्चा कर रहे हैं। एंकर सुधीर चौधरी (Anchor Sudhir Chowdhary) ने अपने शो में चीन और भारत के रिश्ते (China and India Relations) को लेकर भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) को जिम्मेदार बताया तो लोगों ने खिंचाई कर दी।
सुधीर चौधरी ने कही यह बात
आजतक न्यूज़ चैनल के पत्रकार सुधीर चौधरी ने अपने शो ‘ब्लैक एंड वाइट’ में कहा कि,”चीन का दावा है कि अरुणाचल प्रदेश उसका हिस्सा है, उसके पीछे की वजह है… पूर्व की नेहरू सरकार। जवाहर लाल नेहरू ने जो गलती जम्मू – कश्मीर में की थी, वही गलती उन्होंने चीन पर भी की।” उन्होंने आगे बताया कि चीन में कम्युनिस्ट बनने के एक साल बाद ही चीन ने तिब्बत के हिस्से पर हमले करने शुरू कर दिए थे। भारत की सरकार यह सब उस समय देख रही थी लेकिन इसके बावजूद नेहरू चीन से अपने रिश्ते मजबूत बनाना चाह रहे थे।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एंकर ने कहा कि नेहरू ने वहां की कम्युनिस्ट पार्टी को मान्यता भी दे दी थी और उसके साथ राजनयिक संबध स्थापित कर लिए। वहीं, चीन ने जब तिब्बत पर नियंत्रण कर लिया तो नेहरू ने उसे स्वीकार भी कर लिया था। इसे चुपचाप अपनी मान्यता दे दी, जबकि उस समय इसका विरोध करना चाहिए था। वह केवल हिंदी-चीनी भाई- भाई के नीति पर काम कर रहे थे।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
@Nbxtg2imyMT2bOv नाम के एक यूजर ने लिखा कि नेहरू की भूल दिखाई दे रही लेकिन आज की सरकार की भूल नहीं दिखाई दे रही। देश की संप्रभुता अखंडता से भी खिलवाड़ क्यों? आज की सरकार सैनिकों के बीच झड़प होने के बाद भी नेहरू की गलती बता रही है और आप भी उसे सही बता रहे हैं। प्रेम नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि कब तक नेहरू जी, कांग्रेस, गांधी परिवार को कोसते रहेंगे? कुछ तो करो अपने कार्यकाल में या नेहरू को ही गलत बाते रहोगे? @luckysinghmmd नाम के एक यूजर ने यूपी पुलिस को टैग कर लिखा कि क्या ऐसे चैनल व ऐसे लोगों पर कोई कानून लागू नहीं होता जो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ फेक न्यूज फैलाते हैं?
@priyanshu5011 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – वैसे तो मैं तुम्हारी बात से सहमत नही हूं लेकिन बाप दादा लोग कुछ अधूरे कार्य अपने आने वाली औलाद के लिए छोड़ जाते हैं। उसी में एक बॉर्डर का मुद्दा मान लो। अगर नेहरू की भूल थी तो फिर उसे अब तक ठीक क्यों नहीं किया जा रहा है? @deepakvasisth नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया,”जब 2014 में चुनाव लड़े थे, तो सबकुछ ठीक करने के लिए 60 दिन मांगे थे। अब देश संभल नहीं रहा तो सारी खामियां इतिहास पर डाल दो। गजब लोग हो।”