कर्नाटक में कुछ ही महीनों में चुनाव है और आतंकवाद के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। विवाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के बयान से शुरू हुआ जिसमें उन्होंने बीजेपी और आरएसएस को हिंदुत्व के आतंकवादी बताया था। दरअसल, सिद्धरमैया बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कर्नाटक सरकार को हिंदू विरोधी बताया था। विवाद बढ़ने पर सिद्धरमैया ने सफाई देकर आतंकवादी के बजाए उग्रवादी शब्द का इस्तेमाल किया। हालांकि बीजेपी ने जवाब देने में देरी नहीं की। बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी का नकली जनेऊ सामने आ गया है। इसी मुद्दे पर हिंदी न्यूज़ चैनल न्यूज़ 18 पर एक डिबेट शो रखा गया। शो में तमाम मेहमानों के साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी, बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव और वीएचपी के प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी भी मौजूद थे। शो की एंकरिंग वरिष्ठ पत्रकार सुमित अवस्थी कर रहे थे।
शो में कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी सिद्धरमैया के बयान पर कांग्रेस का पक्ष रख रहे थे। डिबेट में एक वक्त ऐसा आया जब राजीव त्यागी बोल पड़े कि कुछ लोग हिंदुत्व के नाम पर आतंकवाद जैसी गतिविधियां करने में लगे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता के इस बयान पर शो के एंकर सुमित अवस्थी भड़क उठे। एंकर कांग्रेस प्रवक्ता से कहने लगे कि, ‘आप किसी को भी आतंकवादी कह देते हैं। अगर आपके पास कोई सबूत है तो पेश कीजिए और इन लोगों को गिरफ्तार करवाइए।’ एंकर ने कहा कि बीजेपी और वीएचपी के प्रवक्ता यहां मौजूद हैं, इन्हें गिरफ्तार करवाइए।
एंकर को भड़कता देख कांग्रेस प्रवक्ता बोलने लगे कि मैं तो बजरंग दल और आरएसएस की बात कर रहा था ना कि बीजेपी और वीएचपी की। राजीव त्यागी की ये दलील सुन एंकर बोलने लगे कि आप लोग जनता को बेवकूफ ना समझें, वो सब समझती है कि कौन क्या कह रहा है। इस शो में एंकर और कांग्रेस प्रवक्ता के बीच काफी तीखी बहस हुई। देखें वीडियो:
#HTP कांग्रेस किसी को भी आतंकवादी कह सकती है @awasthis pic.twitter.com/6pQc2GwZpM
— News18 India (@News18India) January 11, 2018
