कुलभूषण जाधव के साथ पाकिस्तानी पत्रकारों द्वारा की गई बदसलूकी पर तमीज सिखा रहे पाकिस्तानी पत्रकार को हिंदी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ की महिला एंकर ने जबरदस्त सबक सिखाया। महिला एंकर की बात से पाकिस्तानी पत्रकार इतना तिलमिला गए कि उन्होंने फोन ही काट दिया। दरअसल पाकिस्तान में मौत की सज़ा पाए भारत के पूर्व नौसेनाधिकारी कुलभूषण जाधव से मिलने पहुंचीं उनकी मां तथा पत्नी को पाकिस्तानी पत्रकारों की ओर से ज़ुबानी हमले झेलने पड़े और उन्हें बेहद अटपटे सवाल पूछकर उन्हें परेशान किया गया।
इस्लामाबाद में कुलभूषण जाधव से मिलने के बाद उनकी पत्नी से एक पत्रकार ने पूछा, “आपके पतिदेव ने हज़ारों बेगुनाह पाकिस्तानियों के खून से होली खेली, इस पर क्या कहेंगी…?” कुलभूषण जाधव की मां से सवाल किया गया, “आपके क्या जज़्बात हैं अपने कातिल बेटे से मिलने के बाद…?”
इसी मुद्दे पर एबीपी न्यूज़ ने पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार सज्जाद मीर से बातचीत की। एबीपी न्यूज़ एंकर नेहा पंत ने सज्जाद मीर से कहा कि पाकिस्तान का दिल इतना बड़ा है कि आप एक मां और पत्नी को बुलाते हैं अपने बेटे-पति से मिलने के लिए और ऐसे सवाल पूछते हैं कि उन्हें सरेआम जलील होना पड़ता है। नेहा पंत के सवाल सुन सज्जाद मीर ने कुलभूषण जाधव के परिजनों के साथ किसी भी तरह की बदसलूकी से इनकार कर दिया।
नेहा पंत ने सज्जाद मीर को ये भी बताया कि हम तो आपको वीडियो दिखा रहे हैं कि किस तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं। इसपर पाकिस्तानी पत्रकार कहते हैं कि आप कैसे साबित कर सकती हैं कि ये आवाजें हमारे पत्रकारों की है। सीधे मुकरता देख नेहा भी उग्र हो गईं और कहने लगीं कि आप लोग लोकतंत्र का दंभ भरते हैं और फिर इस तरह से जलील करते हैं। इतना सुन सज्जाद मीर कहने लगे कि आप मुझसे तमीज से बात करें। तमीज सिखा रहे पाकिस्तानी पत्रकार को नेहा पंत ने करारा जवाब दिया और कहा कि आप लोग सारी हदें पार कर रहे हैं और मुझे तमीज सिखा रहे हैं। नेहा पंत ने सज्जाद मीर को इतना सुनाया कि तंग आकर उन्होंने फोन ही डिसकनेक्ट कर दिया।
देखें वीडियो: