कांग्रेस से बात न बने ने के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने ट्वीट के जरिए कहा है कि अब मुद्दों और ‘जन – सुराज’ के मार्ग को बेहतर ढंग से समझने के लिए रियल मास्टर यानी जनता तक जाने का समय आ गया है। कांग्रेस के साथ न जाने के विषय पर हाल में ही वह एक टीवी चैनल से बात कर रहे थे। जिसमें उनसे एंकर द्वारा पूछा गया कि आपका लेटेस्ट ‘लव अफेयर’ कैसे खत्म हो गया?
दरअसल, प्रशांत किशोर समाचार चैनल टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान एंकर नाविका कुमार (Anchor Navika Kumar) ने प्रशांत किशोर से पूछा, ‘आप केवल हेडलाइंस में ही रहते हैं? आप के लेटेस्ट ‘लव अफेयर’ से ब्रेकअप भी हो गया? आप की कांग्रेस के साथ बात क्यों नहीं बन पाई?’ इसके जवाब में प्रशांत किशोर ने बताया कि मेरी बात उनसे केवल शर्तों पर हो सकती है, वह चाहें तो बात करें या ना करें।’
कांग्रेस के साथ ना जुड़ने पर प्रशांत किशोर की ओर से कहा गया कि इस विषय पर दो पहलू हैं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रशांत किशोर ने बताया कि हमारी ओर से दिए गए सभी समाधान ऊपर कांग्रेस की सहमति बन गई थी। कांग्रेस चाहती थी कि जो ब्लूप्रिंट बनाए गए हैं, उस पर मैं कांग्रेस के और नेताओं के साथ काम करूं।
उन्होंने बताया कि उन्हें कांग्रेस द्वारा कहे गए काम को मानने में कोई समस्या नहीं थी लेकिन उनकी EAG की परिकल्पना के संवैधानिक तौर तरीकों पर थोड़ा संदेह था। जब उनसे पूछा गया कि क्या अब कांग्रेस का चैप्टर क्लोज हो गया है? प्रशांत किशोर ने इस पर जवाब दिया, ‘ मेरी कांग्रेस के साथ केवल बातचीत चल रही थी और वह अब क्लियर हो गई है।’ एंकर ने उनसे हंसते हुए सवाल किया कि अगली लव स्टोरी का कब तक इंतजार करना होगा?
इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि पहले छोटे थे तो केवल 15 मिनट का समाचार आता था। अब आपको 24 घंटे न्यूज़ चलाना है तो कुछ ना कुछ मसाला तो बनाना ही है। इस पर एंकर नाविका ने कहा, ‘ हमारे पास मसाले की कोई कमी नहीं है।’
जानकारी के लिए बता दें कि प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर अपने नए अभियान का ऐलान करते हुए कहा है कि लोकतंत्र का एक सार्थक भागीदार बनाने और जन समर्थक नीतियों को आकार देने में मदद करने की मेरी कोर्ट ने बीते 10 सालों में उतार-चढ़ाव देखे हैं। अब मैं नया पन्ना पलटने जा रहा हूं। अब मुद्दों और जन सुराज के मार्ग को बेहतर ढंग से समझने के लिए रियल मास्टर यानी जनता के पास जाने का समय आ गया है, शुरुआत बिहार से होगी।