आबकारी नीति में कथित तौर पर हुए घोटाले के मामले में सीबीआई (CBI) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से 17 अक्टूबर यानी सोमवार को पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद सिसोदिया ने दावा किया कि उन्हें बीजेपी जॉइन करने का ऑफर दिया गया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस बीच एंकर अमिश देवगन (Anchor Amish Devgan) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक दावा किया। जिस पर लोगों ने ट्रोल करने लगे।
एंकर ने किया ऐसा ट्वीट
एंकर अमिश देवगन ने मनीष सिसोदिया को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ‘सीबीआई सूत्रों का मनीष सिसोदिया पर बड़ा दावा। सीएम पद का ऑफर का आरोप ध्यान भटकाने की कोशिश, सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे थे सिसोदिया, कई जवाबों में भारी विरोधाभास था, सिसोदिया के जवाबों से संतुष्ट नहीं सीबीआई, कई सवालों पर चुप्पी साध गए, पूछताछ के लिए फिर बुलाया जाएगा।’ एंकर के दावे पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
लोगों के रिएक्शन
गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने एंकर द्वारा किए गए ट्विटर पर लिखा कि, ‘प्यारे अमिश जी, जोशी जी वाले टूलकिट ग्रुप में मुझे ऐड करो प्लीज।’ आम आदमी पार्टी के एक समर्थक वंश राज दुबे ने लिखा – अमिश
देवगन को ये 5 बिंदु, जोशी जी की तरह से लिखकर व्हाट्सएप पर मिला है। पर अफसोस है कि देवगन अपना काम ढंग से नहीं कर पा रहे हैं, AAP के लिए और ज्यादा तल्खी नहीं ला पा रहे हैं।
प्रभात चौबे नाम के एक टि्वटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया – आप कब पत्रकार बनेंगे? जब आप अपना काम इमानदारी से करेंगे तो सरकार सही चलेगी। सीबीआई की ओर से कुछ नहीं कहा गया है तो आप ऐसे दावे कहां से कर रहे? चंद्रभान नाम के एक यूजर ने पूछा कि आप सीबीआई के प्रवक्ता हैं या फिर पत्रकार? अमृता त्रिपाठी नाम की एक यूजर ने लिखा – अगर ध्यान भटकाने की कोशिश है तो उनके पूछताछ की रिकॉर्डिंग सार्वजनिक की जाए।
कपिल मिश्रा ने मनीष सिसोदिया पर बोला हमला
मनीष सिसोदिया द्वारा किए गए दावे पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने हमला बोला है। कपिल मिश्रा ने वीडियो जारी कर कहा कि सिसोदिया ने जो कल सीबीआई के बारे में बयान दिया था, उस उस पर माफी मांगे या फिर बयान वापस लें। वरना आज शाम 5 बजे तक देश के सामने लाई डिटेक्टर और नार्को टेस्ट के लिए तैयार हो जाएं। उन्होंने पूछा कि क्या
सिसोदिया लाई डिटेक्टर और नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं?