महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस ट्वीट के साथ आनंद महिंद्रा ने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वह नई एसयूवी ऑल न्यू स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी ले रहे हैं। इससे पहले आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा था कि वह एसयूवी 700 की डिलीवरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अब उन्होंने एसयूवी की तस्वीर शेयर कर लोगों से नाम के लिए सुझाव मांगा है।
आनंद महिंद्रा ने तस्वीर शेयर कर पूछा नाम
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर लिखा कि मेरे लिए बड़ा दिन है। मुझे मेरी स्कॉर्पियो एन मिल गई, इसके लिए कोई अच्छा सा नाम चाहिए। आपके सुझाव का स्वागत है। इसके साथ ही उन्होंने स्कॉर्पियो एन की तस्वीर भी शेयर की है। उनके इस ट्वीट को अब तक करीब 67 हजार लोग लाइक्स कर चुके हैं और हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
देखिए कुछ लोगों की प्रतिक्रियाएं
@VoraDhaval21 यूजर ने लिखा कि इसे ही नेतृत्व कहा जाता है। वह आदमी जो पहली डिलीवरी ले सकता था, लेकिन बाकी ग्राहकों की तरह इंतजार करता रहा। आपकी छोटी-छोटी हरकतें लोगों पर बड़ा असर डालती हैं। @rkcians यूजर ने लिखा कि अरे सर, इस रंग की गाड़ी मैंने भी बुक की थी, कहीं आपने मेरी ही गाड़ी अपने नाम तो नहीं कर लिए? @shambhubgs यूजर ने लिखा कि आपको भी नंबर लगाकर खरीदनी पड़ती है क्या? वैसे इसका नाम ‘आनंद की सवारी’ कैसा रहेगा?
एक यूजर ने लिखा कि सर आप तो खुद ही बनाते हैं, जब चाहे ले सकते हैं! लेकिन ये बताइये कि हम सभी को डिलीवरी कब मिलेगी? @Abhishe67175600 यूजर ने लिखा कि ‘वीर अंगद’ नाम रख दीजिये, जैसे उन्होंने अपना पैर लंका में जमाया था उसी तरह ये गाड़ी भारतीय बाजार में अपने पैर जमा दे। @azzythejazz यूजर ने लिखा कि इसका नाम संस्कारी बिच्छू रख दीजिये। @RIJUSINGH यूजर ने लिखा कि आप तो पहले ये बताओ कि इतनी जल्दी डिलीवरी कैसे मैनेज किया आपने? जरूर कुछ जुगाड़ होगा।
बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा लीजिये कि बुकिंग स्टार्ट होने के आधे घंटे में ही इसकी एक लाख यूनिट बुक हो गई थी। हालांकि इस साल सिर्फ 25 हजार लोगों को नई स्कॉर्पियो-एन डिलीवरी मिल पाएगी। अब इस एसयूवी के लिए वेटिंग टाइम 2 साल तक हो गया है, मतलब बुकिंग के दो साल बाद आपको यह कार मिल पायेगी। 26 सितंबर से महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी शुरू हुई है।
