महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis, wife of Maharashtra Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए भारत का राष्ट्रपिता बता रही है। अमृता के इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग भी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) ने कहा कि ‘मेरा मानना है कि महात्मा गांधी भारत के राष्ट्रपिता हैं, वहीं नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नए भारत के राष्ट्रपिता हैं। भारत के दो राष्ट्रपिता हैं। एक पहले थे, एक नए भारत के राष्ट्रपिता हैं।’ अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) ने यह बयान एक मराठी कार्यक्रम के दौरान दिया है, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@SandeepTiwari यूजर ने लिखा कि भला सोचती हैं देश का, इसलिए कि यह बात गा कर नहीं बताईं। मंडली आभारी आहे। @PalTariyal यूजर ने लिखा कि इस बयान के बाद जल्द ही देवेंद्र जी मुख्यमंत्री बन जाएंगे, मोदी जी का इतना सम्मान हो जाने के बाद शिंदे जी अपने आप ही त्यागपत्र ना भेजें दें। @jaiprakash_03 यूजर ने लिखा कि दो राष्ट्रपिता? आजाद भी दो बार हो गया, एक आजादी २०१४ मे मिली है, अब ये न बोल दें कि भारत भी दो है।

@sachin_31sagar यूजर ने लिखा कि इस तरह के बयान मोदी जी को बचाने के लिए किए जा रहे हैं ताकि मोदी जी से कोई देश की समस्या के बारे में बात ना कर सके। @GeetaSaigal यूजर ने लिखा कि कुर्सी की लालच क्या ना करवा दे? रामदेव इनके मंच पर होते हुए भी अभद्र टिप्पणी कर देते हैं और अमृता बहन मुस्कुरा कर रह जाती हैं। @BipanSyngal1 यूजर ने लिखा कि महात्मा गांधी जी देश को आज़ादी दिलाने के लिए उनको राष्ट्रपिता के रूप में याद किया जाता है, देश को नव नवनिर्मित के लिए मोदी जी को ये उपाधि दी जा सकती है क्योंकि मोदी जी ने गरीब को ऊपर उठाने का प्रयास किया है।

इससे पहले भी अमृता ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन पर ट्वीट कर आधुनिक भारत का राष्ट्रपिता कहा था। अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) अपने इस तरह के बेबाक बयानों के चलते सुर्ख़ियों में आ चुकी हैं। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा शिवाजी महाराज को लेकर दिए गए बयान पर जब बवाल मचा था, तब उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने उनका समर्थन किया था।