रील बनाने, लाइक्स बटोरने और वायरल होने के लिए लोग तमाम तरफ के हथकंडे अपनाते हैं। कुछ ट्रेन की पटरी पर स्टंट करते हैं तो कुछ बाइक से जानलेवा स्टंट भी करते हैं। अब अमरोहा के शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक पर पेट्रोल डाल रहा है। इस मामले में अब पुलिस सक्रिय हो गई है।
पंप पर पेट्रोल से धो दी बाइक
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में खुद ही तेल भर रहा है। जब बाइक की टंकी पूरी भर जाती है और पेट्रोल ओवरफ्लो होने लगता है, तभी शख्स लगातार टंकी में पेट्रोल डालते रहता है। इसके बाद वह पेट्रोल से ही बाइक को धो देता है। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
पुलिस लेगी एक्शन!
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने अमरोहा पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है और कार्रवाई की बात कही है। हालांकि ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है लेकिन शायद ये पहला मामला होगा जिसमें पंप पर ही पेट्रोल बर्बाद करने पर कार्रवाई की मांग हुई और पुलिस ने एक्शन लेने की बात कही है।
अमित नाम के ट्विटर यूजर ने वीडियो पर लिखा, ‘मतलब रील के लिए कुछ भी बेवकूफी, खुद भी मरेगा दूसरों को भी मारेगा।’ @AnadiMisra1 ने लिखा, ‘रील के चक्कर में बेरोजगार युवा कितने पागल हो रहे हैं?’ एक अन्य ने लिखा, ‘रील पुत्र अब पेट्रोल पंप पर गाड़ी को ईंधन से नहला रहे हैं, अभी कोई हादसा हो जाए तो क्या होगा? पुलिस को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।’
एक अन्य ने लिखा, ‘अगर कोई बीड़ी पीकर वहां से गुजरे या चिंगारी निकल जाए तो सोचिये कितना बड़ा हादसा हो सकता है? इसके साथ ही पेट्रोल पंप के मालिक पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इस तरह की लापरवाही किसी भी तरह माफ नहीं की जानी चाहिए, पुलिस कार्रवाई करे।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इस तरह के इतने वीडियो वायरल हो रहे हैं, पुलिस किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है क्या?’