माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर खरीदने के बाद से ही एलन मस्क कई तरह के बदलाव कर कर रहे हैं। इसको लेकर लगातार वह मीडिया की सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल में ही बिना सबक्रिप्शन वाले सभी लोगों के ब्लू टिक हटा दिए। ऐसे में तमाम हस्तियों के साथ अभिनेता अमिताभ बच्चन का भी ब्लू टिक हटा दिया गया। उन्होंने पैसे भरे तो भी ब्लू टिक नहीं मिला तो एलन मस्क पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया था। अब उन्होंने ब्लू टिक के नए नियम को लेकर इलाहबादी अंदाज में ट्वीट किया है।

अमिताभ बच्चन ने एलन मस्क पर यूं ली चुटकी

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के मालिक एलन मस्क पर चुटकी लेते हुए इलाहाबादी अंदाज में लिखा,’अरे मारे गये गुलफाम, बिरज में मारे गये गुलफाम। ए Twitter मौसी, चाची, बहनी, ताई, बुआ .. झौआ भर के त नाम हैं तुम्हार पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल ख़ातिर। अब कहत हो जेकर 1 m follower उनकर नील कमल free म। हमार तो 48.4 m हैं ,अब ? खेल खतम, पैसा हजम?’

सोशल मीडिया यूज़र्स ने किए रिएक्शन

@DrSunilPhD नाम के एक यूजर ने लिखा,’आप ये भी तो देखिए दो दिन बिना नील कमल नहीं रह पाए। थोड़ा धैर्य रख लेते तो आपके ₹ बच गए होते। वैसे महीने भर के लिए दिए हैं या एक बार में साल भर का चुका दिया है। आप मस्क को ‘बोलो जुवां केसरी’ गुटखा खिलाइए, शायद पैसा वापसी की उम्मीद बन जाए।’ @KhurshidRabbany नाम के एक यूजर लिखते हैं कि यही तो है हड़बड़ी दिखाने का नतीजा। @pkt4twit नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- ई तो घोटाला होई गवा बच्चन साहब, मस्क चचा तु सहियेमें घोटालेबाज़ हऊव का हो। जल्दी से बच्चन साहब के माल वापस करा … समझे।

@RealKumarSatyam नाम के एक यूजर ने कहा कि नील चिरैया कहिए महाराज नील कमल नहीं है। @AwadhiBhash नाम के एक यूजर ने लिखा- बच्चन साहब अवधी भाषा म लिखत हए अवध के नेता और सब कबसे शुरू करिहैं। @sharmasomdatt नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,’चचा तुम्हार पईसा मस्क काका ने डकार लैबा। ऐसे ही नहीं बनलवा हो बिलेनियर एलन मस्क सुनत रहा हो पईसा लौटावो हमरे चचा के। @N_KASAUDHAN नाम के एक यूजर ने लिखा- बच्चन साहब। जितना नील कमल के लिए परेशान दिख रहे ,उतना देश की हालिया स्थिति महंगाई,बेरोजगारी, झूठ पर बोल देते।

जानकारी के लिए बता के लिए बता दें कि एलन मस्क या ट्विटर की ओर इस तरह का कोई बयान नहीं आया है कि जिनके फॉलोअर्स 1 मिलियन या इससे अधिक होंगे उन्हें फ्री में ब्लू टिक मिलेगा लेकिन एलन मस्क ने एक ट्वीट के रिप्लाई में यह जरूर कहा है कि हमने उनके $8 का भुगतान करने के लिए “सेव-ए-सेलिब्रिटी फंड” शुरू किया है।