बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन ट्विटर ओर खूब एक्टिव रहते हैं। अपने पोस्ट में वह कभी अपनी फोटो शेयर करते हैं तो कभी अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कवितायें साझा करते हैं। वह अपने हर ट्ववीट पर नंबर भी डालते हैं, ऐसे में अब तक वह 4 हजार 6 सौ 22 ट्विट्स कर चुके हैं। अब अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़कर ट्विटर के मालिक एलन मस्क से एक मांग की है।

अमिताभ बच्चन ने की ऐसी मांग

अभिनेता अमिताभ बच्चन जब ट्विटर पर कोई गलती कर देते हैं तो उनके फैंस उन्हें बताते भी हैं। बिग बी अपनी गलतियां पढ़कर उन्हें सही भी कर देते हैं। ऐसा ही कुछ हाल में भी हुआ, अमिताभ ने कुछ गलत पोस्ट किया तो लोगों ने उन्हें कहा कि वह अपनी यह गलती सुधार लें। अब इसी को लेकर बिग बी ने ट्विटर के
मालिक से एडिट बटन की मांग कर दी है।

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया,’अरे, ट्विटर के मालिक भैया ये ट्विटर पे एक एडिट बटन भी लगा दो प्लीज!!! बार बार जब ग़लती हो जाती है, और शुभचिंतक, बताते हैं हमें, तो पूरा ट्वीट, डिलीट करना पड़ता है, और ग़लत ट्वीट को ठीक कर के, फिर से छापना पड़ता है. हाथ जोड़ रहे हैं।’ उनके द्वारा किये हए पोस्ट पर सोशल मीडिया यूज़र्स कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों ने उन्हें सलाह दी तो वहीं कुछ यूज़र्स चुटकी लेते हए जवाब देने लगे।

सोशल मीडिया यूज़र्स ने बिग बी को दी ऐसी सलाह

@abhishek_awaaz नाम के एक यूजर लिखते हैं- सर एडिट बटन के लिए पैसा देना होगा, आपने शायद सब्सक्रिप्शन नहीं लिया होगा। @Gaurang नाम के एक यूजर ने कहा,’मालिक ने तो लगा रखा है एडिट बटन बच्चन साहब!’ @neerajdubey नाम के एक यूजर ने लिखा- आपने मुंह की बात छीन लेने वाली कहावत चरितार्थ कर दी। एक यूजर ने लिखा, ‘थोड़ा सतर्क होकर ट्वीट किया कीजिए।’ वहीं दूसरे ने लिखा कि गलती ना हो इसका ध्यान रखें।

@chait_nagar नाम के एक यूजर ने मजे लेते हुए कहा- आप एडिट करके ठीक ठाक लिखें इसके लिए मालिक को पैसे चाहिए या तो जगहँसाई या खर्चा। बीच का कोई मध्यम मार्ग नहीं है। @indian_armada नाम के एक यूजर लिखते हैं कि आप ट्वीट डिलीट या एडिट की बात कर रहे हैं। आप तो अपना ट्विटर अकाउंट ही डिलीट कर दीजिए महोदय, वैसे भी लोगो के मुद्दे आपको 2014 तक दिख रहे थे, आजकल तो आपका भी अमृतकाल चल रहा है न्यू इंडिया में। @ImranSamblShahi नाम के एक यूजर ने सलाह दी,’900 रुपए महीना चुकाएं सर, एडिट का ऑप्शन मिल जायेगा।’