दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) को लेकर बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी जनता से डरती है। केजरीवाल के इस मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लोकसभा में आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी। उनके इस बयान पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने पलटवार किया।
अमित शाह ने कही यह बात : केंद्रीय गृह मंत्री ने लोकसभा में आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग पांच राज्यों के चुनावी नतीजों का जिक्र कर कहते हैं कि बीजेपी इन नतीजों से डर गई है। उन्होंने कहा, ‘ उत्तर प्रदेश में AAP 349 सीटों पर चुनाव लड़ी, सभी पर जमानत जब्त, गोवा में 39 सीटों में से 35 पर जमानत जब्त व कांग्रेस की 475 सीटों पर जमानत जब्त हुई।’ शाह ने आगे कहा कि बीजेपी का कार्य करता किसी से डरता नहीं है… हमने 4 राज्यों में फिर सरकार बनाई है और नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली में भी जीतेंगे।
संजय सिंह ने ऐसे किया पलटवार : AAP के राज्यसभा सांसद ने केंद्रीय मंत्री के हमले पर पलटवार कर कहा कि अमित शाह जी, सोचा आपको याद दिला दूं। 1951 में जनसंघ बनी, 1980 में बीजेपी बनी लेकिन एक राज्य में सरकार बनाने में आपको 40 साल लग गया। अरविंद केजरीवाल ने मात्र 10 साल में तीन बार दिल्ली में सरकार बनाई, एक बार पंजाब में 2 सीट गोवा में आ गई। चिंता मत करिए, पूरे देश में झाड़ू चलेगी।
यूजर्स के कमेंट्स : नदीम राम अली नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि 1980 में बीजेपी पहली बार 400 सीटों पर उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ी थी जिसमें 389 सीटों पर जमानत जब्त हुई थी। जतिन नाम के एक यूजर ने अमित शाह की बात पर कमेंट किया कि मोटा भाई एक बात याद रखना, दिल्ली के हार का क्रेडिट भी नरेंद्र मोदी को ही देना।
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर यूं साधा था निशाना : दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि बीजेपी ने 15 साल एमसीडी में जितना भ्रष्टाचार किया है, जनता उसका जवाब मांग रही है। बीजेपी मेरे से नहीं डरती है बल्कि उसे जनता से डर लगता है। इसके साथ उन्होंने कहा कि संविधान और लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।