गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को राजस्थान पहुंचे, जहां उन्होंने राहुल गांधी और अशोक गहलोत सरकार को जमकर निशाने पर लिया। शाह ने कहा अभी देश में कांग्रेस की दो जगह सरकारें हैं। राजस्थान और छत्तीसगढ़, दोनों राज्यों का चुनाव 2023 में है। इन दोनों राज्यों में अगर भाजपा सरकार बनती है तो कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचेगा। इसके साथ अमित शाह ने कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा पर भी तंज कसा है। इसी कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अमित शाह कैमरामैन को बुला रहे थे।
क्यों वायरल हो रहा है अमित शाह का वीडियो?
सभा को संबोधित करते समय एक मौका ऐसा भी आया जब अमित शाह ने मंच से कहा कि ओ कैमरा महाशय, इस ओर कर दो कैमरे को! सोशल मीडिया पर अमित शाह का ये क्लिप वायरल हो रहा है। इस पर कांग्रेस के नेता अमित शाह को घेरने लगे और तंज कसने लगे।
कांग्रेस नेत्री ने ऐसे कसा तंज
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि “ओ कैमरा महाशय – इस ओर कर लो कैमरे को….” ((कहीं ख़ाली कुर्सियां ना दिखने लगे)) ये कहना यह चाह रहे थे अमित शाह! निगार प्रवीण ने लिखा कि ओ कैमरा महाशय इस ओर कर दो कैमरे को, मुझे कैमरामैन की चिंता हो रही है। अमित मिश्रा ने लिखा कि कैमरा केवल मोदी जी को ही नहीं अमित शाह जी को भी पसंद है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@ratanac81230688 यूजर ने लिखा कि जोधपुर में बहुत सी कुर्सियां खाली थीं इसलिए कैमरा वाले को हटाने के लिए बोल रहे थे। @DharmenderBeni7 यूजर ने लिखा कि अमित शाह जी को हमने लगभग एक हजार जनता की भीड़ को भी बड़े ही धैर्य के साथ संबोधित करते हुए देखा है, तभी तो 2 सीट जीतने वाली पार्टी आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है।
@RajSharma492 यूजर ने लिखा कि सभा की खाली कुर्सियां ये कह रहीं है कि शाह जी जल्दी से आप भी कुर्सी खाली करो। पत्रकार अशरफ वानी ने लिखा कि इसको कहते हैं किसी के गैरत को ललकारना, अब यह महाशय पर ही निर्भर है कि उसकी गैरत कितनी थी! क्या उसने उंगली से दिखाने पर कैमरा घुमाया अधिकतर लोगों की तरह या फिर वही दिखाया जो खबर थी!
बता दें कि राजस्थान के जोधपुर में हुए अमित शाह की सभा को लेकर कांग्रेस का कहना है कि भीड़ आई ही नहीं थी, कुर्सियां खाली पड़ी थीं जबकि अमित शाह ने भाषण के दौरान कहा था कि मैदान खचाखच भरा पड़ा है। कांग्रेस पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि जिस प्रकार की राजस्थान में सरकार चल रही है, उससे हम सभी दुखी हैं। राजस्थान में चल रही सरकार ने प्रदेश को विकास में सबसे पीछे ले जाने का कार्य किया है। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल बाबा, भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकले हैं। राहुल बाबा विदेशी टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले हैं।