केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने देश में बढ़ रही कट्टरता और संप्रदायिकता के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि अगले 30 से 40 साल तक का समय भाजपा का होगा और इस दौरान भारत विश्व गुरु बन जाएगा। केंद्रीय मंत्री के कट्टरता वाले बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।

अमित शाह का पूरा बयान : हैदराबाद में आयोजित बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अमित शाह ने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि परिवारवादी पार्टियों को लोगों ने हटा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि परिवारवाद की राजनीति लोकतंत्र के लिए खतरा है। वहीं गृह मंत्री ने देश की मौजूदा हालत के विषय पर कहा कि सांप्रदायिकता और कट्टरता बढ़ाने के लिए विपक्ष का तुष्टीकरण ही जिम्मेदार है। तुष्टीकरण के हट जाने से कट्टरता अपने आप खत्म हो जाएगी।

यूजर्स ने यूं किया ट्रोल : मोहसिन नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि सत्ता में आप बैठे हुए हो और जिम्मेदार विपक्ष को बता रहे हो। इससे साफ होता है कि आप लोग सरकार चलाने में नाकाम हैं। एक अन्य यूजर लिखते हैं – देश में कट्टरता आप लोग बढ़ा रहे हो और इल्जाम किसी और पर लगा रहे हैं। कुलदीप सिंह नाम के एक यूजर सवाल करते हैं, ‘राजधर्म का पालन कब करेंगे आप लोग?’

विपिन नाम के एक यूजर ने लिखा कि हर घटना के लिए विपक्षी जिम्मेदार है। वैसे बीजेपी के अनुसार इनके लोगों द्वारा दिए गए आपत्तिजनक नारे संप्रदायिक तनाव नहीं बल्कि गौरव बनाते हैं। बहुत सफाई से झूठ बोलना और अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ना इनसे सीखा जा सकता है। दीपक शर्मा नाम के यूज़र ने सवाल किया – नूपुर शर्मा ने जो बोला वह आपके हिसाब से सही है क्या? नूपुर ने बारूद के ढेर में माचिस की तीली लगाई है।

मोहम्मद हैदर नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए पूछा कि अगर देश में हो रही हर चीजों के लिए विपक्ष जिम्मेदार है तो सरकार का काम क्या है? विश्वजीत सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘सरकार में आप किस लिए बैठे हो? आपकी भी कोई जिम्मेदारी है या नहीं।’ जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी से निष्कासित प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने हाल में ही एक टीवी चैनल के दौरान मोहम्मद पैगंबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद से ही देश में कई तरह की सांप्रदायिक घटनाएं हुईं।