बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुंबई में मुलाकात की। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के आते ही लोग कई तरह की प्रतिक्रिया देने लगे। इस तस्वीर में अमित शाह और रोहित शेट्टी आमने-सामने बैठकर किसी बात पर चर्चा कर रहे हैं। वायरल तस्वीर पर लोग मीम शेयर करते हुए अमित शाह पर भी चुटकी ले रहे हैं।
लोगों के रिएक्शन
अश्वनी श्रीवास्तव नाम के एक टि्वटर हैंडल से अमित शाह पर चुटकी लेते हुए लिखा गया कि इस मुलाकात में गृह मंत्री ने कहा होगा, हां भाई तुम्हारी फिल्म बायकॉट नहीं होने देंगे लेकिन बस हमारे मिशन लोटस में थोड़ी सी हेल्प कर देना। तान्या पाठक नाम की एक यूजर लिखती हैं – अपनी फिल्म को बायकॉट से बचाने के लिए निंजा टेक्निक का इस्तेमाल करते रोहित शेट्टी। निशांत शेखर नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – स्कॉर्पियो बहुत हो गया, इस बार कुछ और बड़ा उड़ाइए।
अपर्णा नाम की एक ट्विटर यूजर कमेंट करती हैं कि बहुत समझदार व्यक्ति हैं रोहित शेट्टी, फिल्म का बायकॉट ना हो इसलिए पहले से ही इंश्योरेंस करा ले रहे हैं। आशीष सिंह लिखते हैं, ‘बॉलीवुड वाले अपना दुखड़ा लेकर गृह मंत्री के पास पहुंचे हैं।’ मनजीत सिलावट नाम के एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि गोलमाल 4 के लिए प्लानिंग कर रहे हैं गोलमाल पार्टी के मेंबर के साथ में। एक अन्य ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया, ‘ 2024 के लिए बॉलीवुड स्टाइल में कैंपेन कैसे किया जाए। यही पूछने के लिए गए होंगे।’
बिपाशा नाम की एक ट्विटर यूजर सवाल करती हैं कि अरे भाई कौन सी मूवी आने वाली है, जो बायकॉट से बचाने के लिए अमित शाह के पास पहुंच गए हो? नेहा यादव नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा – अमित शाह पूछ रहे होंगे कि सभी गाड़ियां सुरक्षित हैं कि नहीं? मनोज तिवारी नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि रोहित शेट्टी से एक्टिंग की क्लास लेते हुए अमित शाह।
जूनियर एनटीआर से भी अमित शाह ने की मुलाकात
रोहित शेट्टी से पहले अमित शाह ने साउथ फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर से मुलाकात की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद के जिस होटल में अमित शाह रुके हुए थे, उसी होटल में जूनियर एनटीआर भी मौजूद थे। इस बात की जानकारी होने के बाद दोनों ने एक दूसरे से मुलाकात की थी।
एक्शन वाली फिल्में बनाते हैं रोहित शेट्टी
फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन के लिए मशहूर है। उन्होंने अब तक 100 से ज्यादा फिल्में बनाई हैं। जिनमें से कई फिल्में उनकी सुपर डुपर हिट रही हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों रोहित शेट्टी टीवी के चर्चित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी को होस्ट करते नजर आ रहे हैं।