केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में सरकारी स्मार्ट स्कूल का उद्घाटन किया तो आप के राज्‍यसभा सांसद संजय स‍िंंह ने इस पर तंज कसा और कहा क‍ि अरव‍िंंद केजरीवाल से प्रेर‍ित होकर अम‍ित शाह को सरकारी स्‍कूल में जाना पड़ रहा है। सिंह ने क्‍लासरूम का न‍िरीक्षण करते अम‍ित शाह की तस्‍वीर पोस्‍ट करते हुए ल‍िखा- क्या किसी को याद है कि पिछली बार अमित शाह जी सरकारी स्कूल का दौरा करने कब गये थे? धन्यवाद अरविंद केजरीवाल जी।

बता दें क‍ि बीजेपी और आप में द‍िल्‍ली के सरकारी स्‍कूलों की हालत को लेकर लगातार राजनीत‍ि हो रही है। इन द‍िनों आप गुजरात में भी लगातार सक्र‍िय है और वहां भी सरकारी स्‍कूलों की हालत को मुद्दा बना रही है।

संजय स‍िंंह के कमेंट पर लोगों की ट‍िप्‍पण‍ियां

आप नेता संजय स‍िंंह ने ट्वीट कर जो सवाल पूछा, उसके जवाब में लोगों ने तरह-तरह के कमेंट क‍िए। प्रमोद पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि देखने वाली बात यह है कि टेबल सजी हुई है लेकिन ना अध्यापक हैं और ना ही विद्यार्थी हैं तो सिर्फ दो कैमरे वाले उधर से और एक कैमरे वाला इधर से। नकल चल रहा है बस।

नीरज जैन नाम के यूजर ने लिखा कि जिसका नाम अपनी जुबान से ले रहे हो, आज तक वो इंसान 5 बार जनता की कचहरी में अपने काम पर मुहर लगाकर विधायक चुन कर आया है, एक बार 9 लाख के करीब जनता की वोट लेकर सांसद बन कर संसद गया है।

प्रदीप कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि जनता को जाति धर्म और नफरत के नाम पर लड़ाने वाले अब पढ़ने की बात कर रहे हैं और जनता अगर शिक्षित हुई तो बीजेपी का समूल नाश पक्का है।

शशि मोरे नाम के यूजर ने लिखा कि स्कूल राजनीति का विषय बन गए हैं, इसका श्रेय आम आदमी पार्टी को जाता है। सुधीर शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि आम आदमी पार्टी ने एक काम तो बहुत शानदार किया कि नेताओं को स्कूलों के बारे में सोचना और स्कूल की ओर जाना सिखा दिया।

बता दें कि 4 सितंबर को अमित शाह और भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर विद्यालय संख्या-2, नारणपुरा गुजराती विद्यालय संख्या-6, घाटलोडिया विद्यालय संख्या-2 एवं थलतेज विद्यालय संख्या 2 का ई-उद्घाटन किया था। इसके बाद अमित शाह और भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर विद्यालय संख्या-2 पहुंचकर स्मार्ट स्कूल का निरीक्षण भी किया। इसी की तस्वीर शेयर कर आप सांसद संजय सिंह ने सवाल पूछा।

अहमदाबाद नगर निगम व NPSS द्वारा लगभग 9.54 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट स्कूलों को बनाया गया है। उदघाटन करने के बाद अमित शाह ने कहा कि इन स्मार्ट स्कूलों में बच्चों को टेक्नोलॉजी के माध्यम से पढ़ाया जाएगा, जो उनके विकास में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।