केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) इन दिनों बंगाल के दौरे पर हैं। इसी बीच उन्होंने कोलकाता में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के घर पर डिनर भी किया। गृह मंत्री और गांगुली के बीच हुए मुलाकात के बाद लोग उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास भी लगाने लगे। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के रिएक्शन देने लगे।

शाह के साथ मुलाकात पर गांगुली ने कही यह बात : सौरव गांगुली ने इस मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इसे राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को वह एक दशक पहले से जानते हैं और कई बार मुलाकात भी कर चुके हैं। गांगुली ने कहा, ‘हमारे पास बात करने के लिए बहुत कुछ है। जब मैं खेला करता था तो हम मिलते थे, बहुत ज्यादा मुलाकात नहीं होती थी क्योंकि मैं दौरे पर हुआ करता था। अब मैं उनके बेटे के साथ काम करता हूं।’

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन : एक आम टि्वटर यूज़र ने सवाल किया कि बेटा ठीक से काम कर रहा है? मुकेश चौधरी नाम के एक यूजर द्वारा चुटकी लेते हुए लिखा गया, ‘ मेरे को अभी और भी पैसे कमाने हैं इसलिए मेरे राजा बाबू को अभी नहीं हटाना है, हां तुम्हें समय पर चिल्लर मिलता रहेगा।’ जुबेर अहमद लिखते हैं कि थोड़ा इंग्लिश भी सिखाना मेरे बच्चे को। मुकेश नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं एलपीजी के दाम फिर बढ़े, हम क्या करें.. गांगुली और अमित शाह की तरह पार्टी की जाए।

नरेश कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा कि धन्यवाद सौरव मेरे बेटे को नौकरी देने के लिए। @Desh_Bhakt22 नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं – तब दादा मेरे अनपढ़ बेटे के नीचे काम करने का अनुभव कैसा है? जय सिंह नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि जय को इंग्लिश विंग्लिश सिखा दो यार, कब तक हिंदी बोलता रहेगा। रोशन नाम के एक यूजर ने लिखा – मेरे बेटे को भी थोड़ा क्रिकेट सिखा देना।

अमित शाह के बेटे हैं जय शाह : गृह मंत्री के बेटे अमित शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट हैं। एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स इसे नेपोटिज्म बताते हुए अक्सर ही अमित शाह को ट्रोल करते नजर आते हैं। वहीं जय शाह के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं।