संसद में विपक्ष और सत्ता पक्ष के लोगों का आमाना-सामना हो जाना तो आम बात है। इस वक्त संसद का बजट सत्र चल रहा है और विपक्ष के नेता एकजुट होकर महंगाई के खिलाफ सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे है। इसी बीच पांच मार्च को संसद परिसर से सामने आई अमित शाह और पी चिदंबरम की एक तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है।

दरअसल देश के पूर्व गृह मंत्री, वित्त मंत्री पी चिदंबरम और मौजूदा गृह मंत्री अमित शाह का संसद परिसर में आमना सामना हुआ। दोनों एक-दूसरे की तरफ देखकर मुस्कुराए और अभिवादन किया। खबरों के अनुसार दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई लेकिन ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

वायरल हो रही तस्वीर पर अब लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। मोहम्मद नदीम सिद्दकी ने अमित शाह और पी चिदंबरम की तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “कभी गाड़ी नाव पर तो कभी नाव गाड़ी पर।” प्रवीण पवार नाम के यूजर ने लिखा कि “दोनों का हिसाब बराबर हुआ, आगे जो होगा बोनस होगा।”

मोहम्मद वारिश नाम के यूजर ने लिखा कि “वित्तीय घाटे को देखते हुए पुराने वित्तमंत्री के पास सलाह लेने पहुंचे गृहमंत्री।” मरगुफ रहमान नाम के यूजर ने लिखा कि “गृह मंत्री जी कह रहे है, अगली बार लोकसभा भी नसीब नहीं होगी आपको, स्वच्छ कांग्रेस अभियान मोदी जी का सपना है।” सिद्धार्थ बनर्जी नाम के यूजर ने लिखा कि “हम दोनो ही गृह मंत्री, दोनों को जेल भी गए। आपने मुझे और मैंने आपको भेजा पर कीर्ति और जय को इन सब से दूर ही रखें।”

अविनाश पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि “भाजपा पक्ष हो या विपक्ष सबका सम्मान करना सिखाती है।” संगीता नाम के यूजर लिखा कि ठआज तुम कहां और मैं कहां, गमले में गोभी उगा रहे या छोड़ दिया जी?” अनिल गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि “समय सबसे ज्यादा बलवान होता हैं, इसलिए कभी किसी के साथ गलत नहीं करना चाहिए।”

बता दें कि साल 2010 में जब पी चिदंबरम मनमोहन सिंह की सरकार में गृह मंत्री थे। तब सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर मामले की जांच के दौरान सीबीआई ने अमित शाह को 25 जुलाई 2010 को गिरफ्तार कर लिया। अमित शाह को 3 महीने तक जेल में रहना पड़ा था। वहीं जब 2019 में अमित शाह देश के गृह मंत्री बने तब इनके कार्यकाल में पी चिदंबरम को आईएनएक्स मनी लॉन्ड्रिंग केस सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। तब चिदंबरम 106 दिन जेल में थे।”