इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) का फाइनल मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में हुए इस मैच को देखने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी पहुंचे थे। आईपीएल मैच के दौरान की अमित शाह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिस पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
पत्नी के साथ बैठे आएं नजर : सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में अमित शाह की पत्नी सोनल शाह के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वह मुस्कुराते हुए विक्ट्री साइन दिखा रहे हैं। बता दें कि मैच के दौरान अमित शाह को स्क्रीन पर देखने के बाद ग्राउंड में मौजूद फैंस पूरे जोश के साथ मोदी मोदी के नारे भी लगाने लगे थे।
लोगों की प्रतिक्रियाएं : अरविंद नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि देश के गृह मंत्री अपने घर की मंत्री के साथ। सौरभ नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – सेटिंग वाले लोग मैदान में हैं इसलिए ताज गुजरातियों के माथे पर ही बंधा। शुभम गर्ग नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया, ‘ अमित शाह जी जिस प्रदेश में जाते हैं, वहां सरकार बदल जाती है और ये तो आईपीएल ही है।’
अनुराग नाम के ट्विटर यूजर पर कमेंट किया कि गजब के गेम चेंजर हैं अमित शाह। सूरज त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ जब अमित शाह मैच देख रहे हैं तो गेम चेंज होगा ही।’ जुबेर नाम के एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि गौर से देखिए इस चेहरे को.. जो गेम बदलने में बहुत माहिर हैं। शोभा यादव ने लिखा, ‘ अपने गृह मंत्री तो गेम चेंजर निकले।’ अनुभव सिन्हा नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि जब गृहमंत्री वहां पर उपस्थित हैं तो गुजरात का जीतना सही था।
गुजरात टाइटंस ने जीता मैच : हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया। गौरतलब है कि राजस्थान की टीम ने 130 रन पर अपने 9 विकेट खो दिए थे। इस मुकाबले को देखने के लिए बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली और बोर्ड के तमाम अधिकारी पहुंचे थे।