देश भर में JEE-NEET की परीक्षाओं को लेकर बहस जारी है। इसी मुद्दे पर हिंदी न्यूज चैनल News 18 Hindi पर एक डिबेट शो के दौरान न्यूज एंकर अमीश देवगन की कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक से तीखी झड़प हो गई। इस बहस में रागिनी नायक ने एंकर अमीश देवगन को सरकार का पिट्ठू तक कह डाला। इस डिबेट शो में रागिनी नायक के अलावा लेखिका शुभ्राष्ठा, बीजेपी प्रवक्ता सुशांधु त्रिवेदी और आप प्रवक्ता राघव चड्ढा भी मौजूद थे।
डिबेट के दौरान रागिनी नायक ने अपनी बातें रखते हुए कहा कि आखिर क्यों इन परिक्षाओं का संचालन बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ की तरह है। शो के एंकर ने रागिनी नायक से काफी कड़े काउंटर सवाल पूछे और उन्हें जमकर घेरने की कोशिश की। अपनी बातें रखते हुए रागिनी नायक ने एंकर से ये भी कह दिया कि, ‘जिस तरह आप मुझे हैकल कर रहे हैं। ठीक उसी प्रकार बीजेपी प्रवक्ता को भी करिएगा। सरकार से कुछ पूछने की हिम्मत दिखाइए। सरकार की पिट्ठू न बनिये आप।’
रागिनी नायक द्वारा सरकार का पिट्ठू कहने पर अमीश देवगन बुरी तरह से भड़क गए। गुस्से में वो कांग्रेस प्रवक्ता को चेतावनी देते हुए बोले कि आज के बाद पिट्ठू बोलने की हिम्मत मत करिएगा आप। आप और आप के साथ के लोग होंगे पिट्ठू। अमीश देवगन को पिट्ठू बोलने की जरूरत मत करिएगा रागिनी नायक। चुप रहो अब।’ बाद में रागिनी नायक की आवाज म्यूट कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।
रागिनी नायक ने ट्विटर पर डिबेट के इस अंश का वीडियो शेयर किया है। वीडियो क्लिप शेयर करते हुए रागिनी ने लिखा- हर डिबेट में विपक्ष को कटघरे में खड़ा कर, मोदी सरकार को कवर फ़ायर देना। विपक्ष के प्रवक्ताओं को बीच में टोक-टोक कर बात पूरा न होने देना। सत्ता पक्ष से कठिन सवाल पूछने लगो तो वोल्युम कम कर देना। ये सब सरकार के पिट्ठू होने के ही लक्षण तो हैं। इसलिए डिबेट में कहा कि अमीष देवगन पिट्ठू है।
हर डिबेट में विपक्ष को कटघरे में खड़ा कर,मोदी सरकार को कवर फ़ायर देना
विपक्ष के प्रवक्ताओं को बीच में टोक-२ कर बात को पूरा न होने देना
सत्ता पक्ष से कठिन सवाल पूछने लगो तो volume कम कर देना
ये सब सरकार के ‘पिट्ठू’ होने के ही लक्षण तो हैं,इसलिये डिबेट में कहा #AmishPithooHai ! pic.twitter.com/oXUdMoeCRl
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) August 27, 2020
ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।

