सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की शैंपेन उड़ाते हुए तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में प्रकाश जावड़ेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। वे कुछ लोगों से घिरे हुए नजर आते हैं। एक तस्वीर में प्रकाश जावड़ेकर और कुछ अन्य लोगों के साथ एक महिला भी नजर आती है। ये तस्वीरें असली हैं या फर्जी, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन जिस ट्विटर हैंडल से ये तस्वीरें शेयर की गई हैं, वह किसी डॉक्टर विपिन यादव नाम के यूजर की प्रोफाइल है। प्रोफाइल में शख्स ने खुद को कांगेस नेता और पार्टी की छात्र शाखा एनएसयूआई का पूर्व राष्ट्रीय सचिव बताया है। विपिन यादव ने इन तस्वीरों के कैप्शन में ”Re-Exam Warriors” लिखा है। एग्जाम वॉरियर्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लिखी गई एक किताब का नाम हैं, जिसका विमोचन बोर्ड की परीक्षाओं से कुछ दिन पहले किया गया था। यह किताब परीक्षा के दौरान छात्रों को तनाव से दूर रहना सिखाती हैं।

https://twitter.com/VipinINC/status/979757712438259713

इसी किताब के नाम को कैप्शन में इस्तेमाल कर विपिन यादव ने प्रकाश जावड़ेकर की कथित शैंपेन उड़ाने वाली तस्वीरों से संभवता हाल के सीबीएसई पेपर लीक मामले को जोड़कर तंज कसा है। तस्वीरें कब की हैं, और किस जगह इन्हें खींचा गया, इस बारे में खबर लिखे जाने तक कोई जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई थी। ट्विटर पर ये तस्वीरें आते ही वायरल हो गईं। पोस्ट को लेकर कमेंट में लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कोई प्रकाश जावड़ेकर की निंदा कर रहा है तो कोई ऐसी तस्वीरें पोस्ट कर रहा जिनमें कांग्रेस नेता आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों की भी प्रामाणिकता को लेकर संदेह है। बता दें कि ये तस्वीरें ऐसे समय इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जब सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के पेपर लीक मामले से हड़कंप मचा है।

12वीं का अर्थशास्त्र और 10वीं का गणित का पेपर लीक हुआ था। मामला उजागर होते हैं, छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के घर के बाहर एहतियातन धारा 144 तक लागू की गई थी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है। इसी बीच 12वीं के अर्थशास्त्र के पेपर की नई तारीख 25 अप्रैल घोषित की गई है, वहीं 10वीं के पेपर की जांच होने के बाद जरूरत महसूस होने पर दूसरी तारीख की घोषण 15 दिनों के भीतर करने की बात कही गई थी।