नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन (Nobel laureate Amartya Sen) के एक बयान से 2024 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अमर्त्य सेन ने एक बयान में कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सत्तारूढ़ बीजेपी को हराना है तो 2024 के लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय दलों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करना होगा। इस पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) का कहना है कि 2024 में पीएम पद की कोई वैकेंसी ही नहीं है।
अमर्त्य सेन के बयान पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री?
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) ने अमर्त्य सेन के बयान पर कहा, “डेमोक्रेसी में किसी को किसी भी प्रकार की राय देने पर रोक नहीं है लेकिन भारत में पीएम (PM) के लिए वेकेंसी नहीं है। दो बार देश की जनता ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर भरोसा जताया है। सभी ने पीएम नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री का दायित्व दिया है। 2024 में NDA विजय होगी, जब वैकेंसी ही नहीं है तो ममता बनर्जी को पीएम मेटेरियल बताये जाने पर कोई दिक्कत ही नहीं है।” सोशल मीडिया पर लोग धर्मेंद्र प्रधान के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@sanjeevk3 यूजर ने लिखा कि पीएम की वैकेंसी नहीं होती प्रधान जी, जनता चुनती है। एक टाइम पर कांग्रेस भी इसी गलतफहमी में थी, जब कहती थी कि इंदिरा इस इंडिया, इंडिया इस इंदिरा और आज कांग्रेस की क्या हालत है ये सबको पता है। @RajeshK97203403 यूजर ने लिखा कि वैकेंसी तो भारत में किसी भी पद पर नहीं है, लगे हाथ उस पर भी बोल देते तो अच्छा होता। @visit2rajeevInc यूजर ने लिखा कि स्थाई वनवास बीजेपी का 2024 में होगा और फिर कभी वापसी नहीं होगा।
@sandeep1175 यूजर ने लिखा कि अभी भी बर्बाद करने में कुछ बाकी रह गया है क्या महोदय? @Harikesh06510W यूजर ने लिखा कि पीएम पद की वैकेंसी तो हर 5 साल में बनती है, आपके मंत्रालय की भी..कहीं ऐसा ना हो कि आपका भी पत्ता कट जाए। एक यूजर ने लिखा कि ये महाशय जी का अहंकार बोल रहा है, लगता है देश के पीएम की पोस्टिंग इनके अधीन है।@Shambho86944525 यूजर ने लिखा कि वैकेंसी तो किसी विभाग में नहीं है यही बीजेपी शासनकाल में दुर्भाग्य है।
बता दें कि अमर्त्य सेन ने कहा कि ऐसा नहीं है कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता नहीं है पर इसके लिए ममता बनर्जी को बीजेपी के खिलाफ विरोधी ताकतों को एक करना होगा और अगर ममता बनर्जी विरोधी ताकतों एकजुट करने में नाकामयाब होती हैं तो सब बेकार है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी अगर मजबूत और ताकतवर दिखती है, तो उसमें काफी कमजोरी भी है।