प्रवर्तन निदेशालय ने 21 जुलाई यानी गुरुवार को नेशनल हेराल्ड अखबार में कथित रूप से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी से पूछताछ की। जिस पर कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसी विषय पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत एंकर अमन चोपड़ा पर भड़क गए।
सुरेंद्र राजपूत ने अमन चोपड़ा पर कसा तंज
समाचार चैनल ‘न्यूज़ 18 इंडिया’ के एक कार्यक्रम में चल रही डिबेट के दौरान एंकर द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘ये ऑफर वाली जो भाषा है, वो सेल्समैन की भाषा है। आपके पास मार्केटिंग का अच्छा दिमाग है, कहां इन चक्कर में फंसे हैं। बड़ी जगह पर जाइए। इस तरह की बात करके आप अपना सम्मान कम मत करिए।’
एंकर ने कहा – मेरी गरिमा की टेंशन मत लीजिए
कांग्रेस प्रवक्ता को जवाब देते हुए एंकर ने कहा कि आप मेरी गरिमा की चिंता मत करिए। ये आपका सत्याग्रह वाला फैसला केवल फर्स्ट फैमिली के लिए है या फिर और लोगों के लिए भी है? इस दौरान एंकर पर हमला बोलते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने पूछा, ‘आपको भारतीय जनता पार्टी से कौन सा ऑफर मिलता है। जो आप यहां बैठकर इतना जहर उगलते हैं।’ इस पर एंकर ने कहा कि इस बात को साबित कर दीजिए या फिर माफी मांग लीजिए।
अमन चोपड़ा ने कही यह बात
एंकर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आप तो एक परिवार की भक्ति में इतना लीन हैं कि उसके बारे में एक शब्द भी नहीं सुन पाते हैं। ये कौन सी भक्ति थी, वहां भक्ति प्रदर्शन चल रहा था क्या? अमन चोपड़ा ने चिल्लाते हुए कहा कि आपके स्तर पर उतर जाऊं मैं, यहां पर बैठकर आपको एक्सपोज करना शुरु कर दूं। आपको बहुत बार बताया हूं कि पर्सनल मत हुआ करिए, यहां मुझसे मत लड़ा करिए। कांग्रेस प्रवक्ता ने इसके जवाब में कहा कि आप मुझसे लड़ने लायक ही नहीं हैं।
मिले ऐसे रिएक्शन
डिबेट के वीडियो पर आम सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने एंकर को सही ठहराया है तो वहीं कुछ लोगों ने कांग्रेस प्रवक्ता को समर्थन दिया है। शंभू चौहान नाम के ट्विटर यूजर ने सवाल किया कि जब कांग्रेस प्रवक्ताओं के साथ मर्यादित भाषा में बात नहीं की जाती है तो वह किसी डिबेट में क्यों ही जाते हैं? अनुभव शुक्ला ने लिखा – कांग्रेस नेताओं को लगता है कि एंकर से लड़ने पर ही सत्ता हासिल हो जाएगी।