नई दिल्ली के पास गुरुग्राम में खुले में नमाज को लेकर फैसला आया है कि अब सार्वजनिक जगहों पर नमाज नहीं होगी। गुरुग्राम उपायुक्त ने मुस्लिम और हिंदुओं की एक बैठक में तय किया कि जुमे की नमाज 12 मस्जिदों में होगी। इसके साथ ही कहा 6 सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ने के लिए किराया देना होगा। इसी विषय को लेकर न्यूज़ 18 इंडिया चैनल पर डिबेट हो रही थी।

इस डिबेट के दौरान पैनलिस्ट शशांक शेखर झा ने इस विषय पर कहा कि इन छह खाली जगहों पर नमाज ही क्यों पढ़ी जानी है। क्या यहां पर कॉलेज और स्कूल नहीं खोल देने चाहिए। इनको जुम्मे के दिन नमाज पढ़नी है उसी दिन वहां पर वैक्सीनेशन सेंटर भी बनाया जा सकता है। क्या नमाज पढ़ने से ही इनका पेट भर रहा है। इन चीजों से अल्लाह नहीं खुश होगा बल्कि बात अब खुश होगा जब आप उनके बताए हुए रास्तों पर चलेंगे।

इस पर मुस्लिम स्कॉलर शोएब जामई ने आपत्ति लेते हुए कहा कि जहां जगराते होते हैं वहां पर टॉयलेट बना देना चाहिए। क्या आप सारी मंदिरों को तोड़कर वहां हॉस्पिटल बना दोगे? इस पर शेखर झा ने कहा, ” न्यायालय के कानून के अनुसार सड़क पर अगर मंदिर गुरुद्वारा आता है तो उसे तोड़ दिया जाता है। आप वहां पर नमाज पढ़ने की बात कर रहे हैं।”

गुरुग्राम में फिर हंगामाः नमाज स्थल पर ही हवन करने बैठ गए ग्रामीण, बोले- मुम्बई हमले के शहीदों को दे रहे श्रद्धांजलि

शोएब जामई की बात पर एंकर अमन चोपड़ा भड़क गए। उन्होंने जामई से कहा, “आप जगराते को लेकर क्या ही बात कर रहे हैं। आपने जो भी बोला है वहीं मैं बोल देता तो अभी तक फतवा जारी हो जाता। इस बात के लिए आप सबसे पहले माफ़ी मांगिये। आपने बहुत घटिया और बदतमीजी वाली बात बोली है।”

एंकर ने आगे कहा कि आवेश में आकर आपके मुंह से गलत बात निकली है। आपको भी पता है कि जो आपने बोला है वह गलत है इसीलिए आपने उसको दोबारा नहीं बोला। आपने जिस तरह की भाषा बोली है उससे आपकी सोच का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके जवाब में जामई ने कहा कि आपकी पैनलिस्ट द्वारा कहा गया कि जहां नमाज होती है वहां शौचालय बना दो, इसलिए मैंने ऐसी बात कही। इस दौरान एंकर और जामई में तीखी बहस होने लगी।