अपने अलग ही तरह के मजाक को लेकर सुर्खियों में रहने वाले All India Bakchod ने इस बार पीएम मोदी के अफ्रीकी दौरे को निशाना बनाया है। All India Bakchod की तरफ से एक वीडियो पोस्ट की गई है। इसमें जोहानिसबर्ग के वक्त की वीडियो के साथ एडिटिंग करके उसे पोस्ट किया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि पीएम मोदी स्टेज पर खड़े हैं और अफ्रीका की एक महिला उनके स्वागत में अपनी भाषा में कुछ बोल रही है। उसी का मजाक बनाते हुए वीडियो पोस्ट किया गया है। देखिए वीडियो


यह वही समारोह है जिसमें पीएम मोदी ने 15 हजार भारतीय के बीच ‘केम छो’ कहकर उनका हाल पूछा था। इसके जवाब में सभी ने जोशीले अंदाज में उन्हें जवाब दिया था। पीएम के आने पर मोदी-मोदी के नारे के साथ पूरा परिसर गूंजने लगा था और उनसे हाथ मिलाने के लिए युवाओं का सैलाब दिखा था।