कांग्रेस नेता अलका लांबा (Alka Lamba) ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भाजपा के मंच पर एक लड़की डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। मंच पर लगे बैनर में पीएम मोदी (PM Modi), जेपी नड्डा (JP Nadda), दिल्ली भाजपा नेता रमेश बिधुड़ी समेत तमाम नेताओं की तस्वीर लगी हुई है। इस तस्वीर को शेयर कर अलका लांबा ने भाजपा पर तंज कसा है।
कांग्रेस नेत्री ने कसा तंज
कांग्रेस नेत्री अलका लांबा (Alka Lamba, Congress) ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) की भारत जोड़ो यात्रा का जवाब कुछ यूं जनाक्रोश यात्रा के माध्यम से देती भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके नेता, रमेश बिधुड़ी थोड़ी तो शर्म करो। इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और भाजपा पर तंज कस रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@rahulahir यूजर ने लिखा कि बीजेपी को जन आक्रोश रैली में भीड़ जुटाने के लिए डांसरों का सहारा लेना पड़ रहा है। अलवर जिले खेरली में बीजेपी की रैली के मंच पर अश्लील डांस देखने को मिला। इस दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ताली बजवाते नजर आए। @ravijainwin यूजर ने लिखा कि इनके ही नेताओं ने बेटी बचाओं का नारा दिया था और ये बेटियों को स्टेज पर नचा रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि जहां महिलाओं का डांस दिखाकर भीड़ जुटाने की नौबत आ जाए तो समझ जाइए कि स्थिति खराब है। भारत जोड़ो यात्रा में लोग खुद चले आ रहे हैं। रूपेश मिश्रा ने लिखा कि पूनिया जी बोलेंगे कि भाजपा की जनाक्रोश यात्रा में भीड़ नहीं जुट पा रही थी तो कार्यकर्ताओं ने रंगारंग आयोजन करवा दिया। मोनू नाम के यूजर ने लिखा कि बीजेपी वालों ने जनाक्रोश यात्रा में भीड़ को एकत्रित करने के लिए अश्लीलता भरा कार्यक्रम करवा दिया।
बता दें कि राजस्थान में भाजपा (BJP) गहलोत सरकार (Ashok Gahlot) के खिलाफ जनाक्रोश यात्रा निकाल रही है। जिसमें तमाम नेता सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। ऐसे ही एक जनसभा को संबोधित करने के लिए भाजपा सांसद रमेश बिधुड़ी (Ramesh Bidhudi) कठूमर विधानसभा क्षेत्र के खेरली कस्बे पहुंचे थे। नेताओं के मंच पर पहुंचने से पहले डांसरों का वीडियो वायरल हो रहा है. इस पर कांग्रेस ने तंज कसा है।