शराब की लत ने कई लोगों की जिन्दगी बर्बाद कर दी है। कई लोग स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से गुजरते हैं तो कुछ आर्थिक रूप से बर्बाद हो जाते हैं। इतना ही नहीं, शराब के नशे की वजह से कई लोगों का परिवार तबाह हो जाता है। ऐसे ही चार लोगों के अनुभव हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बताया कि शराब की वजह से कैसे उनकी जिंदगी पलट गई।

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक महिला ने बताया कि लोगों के साथ मुलाकात और छोटी छोटी पार्टी में जाते-जाते पति को शराब की लत लग गई। कुछ वक्त तक महिला को लगा कि वह पति की आदत में सुधार कर सकती है लेकिन एक ऐसा वक्त आया जब उसे पता चला कि स्थिति तो कंट्रोल से बाहर है। महिला ने बताया कि शराब के नशे से आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई। सारी सेविंग खत्म हो गई। जॉब चली गई।

महिला ने बताया कि इलाज के लिए पति को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा, जहां 40 साल की उम्र में उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं, महिला ने बताया कि पति की मौत तो हो गई लेकिन हमारा परिवार तबाह हो गया। दो बच्चों की जिन्दगी नर्क बन गई। घर का खर्च चलाने के लिए महिला को नौकरी करनी पड़ी।

एक पुरुष ने बताया कि कैसे उसकी पत्नी शराब की लत की वह से पैसे चुराने लगी थी। पति ने बताया कि शराब की वजह से पत्नी के साथ हमारे रिश्ते खराब हो रहे थे, यहां तक कि बच्चों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा था। हमने काउंसलिंग कराने की सोची तो पत्नी ने इसका उल्टा समझ लिया। उसे लगा कि मैं उससे दूर जाना चाहता हूं, इसलिए काउंसलिंग करवा रहा हूं। एक दिन मेरा छोटा बेटा शराब की बोतल लेकर जब मां के सामने बैठ गया तो वह सन्न रह गई। इसके बाद उसने शराब छोड़ने का फैसला कर लिया। बेटे ने मां को सबक सिखाने की योजना बनाई थी। पति ने बताया कि पांच साल हो गए, पत्नी ने शराब को हाथ नहीं लगाया है।

एक अन्य महिला ने बताया कि पति की शराब की लत के कारण कैसे उसे तलाक लेना पड़ गया। पत्नी ने बताया कि शराब पीने के बाद उसका पति एक अलग इंसान बन जाता था। वह मारपीट करने लगता था। पत्नी ने बताया कि मेरे साथ जो भी किया गया, उसके लिए मैं अपने पति को माफ नहीं कर सकती। मैंने उससे तलाक ले लिया। हालांकि अब वह शराब पीना छोड़ चुका है लेकिन अब मैं उस जिंदगी से आगे बढ़ चुकी हूं।

एक अन्य पति ने बताया कि पत्नी की शराब की लत से मैं इतना परेशान था कि तीन साल जिन्दगी के सबसे बुरे दिन लग रहे थे। हालांकि उसने शराब छोड़ने का फैसला किया और हमारे रिश्ते में आई कड़वाहट भी खत्म हो चुकी हैं। पति ने बताया कि रिश्ते सुधारने के लिए पत्नी की इच्छा का होना बहुत जरूरी है, वह चाहती थी कि हमारे रिश्ते सुधरें और हम आज ख़ुशी ख़ुशी साथ हैं।