अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘बच्चन – पांडे’ 18 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज होने से पहले चर्चा में बनी थी लेकिन रिलीज होने के 7 दिन बाद भी इस फिल्म ने कुछ खास कमाई करती नहीं दिखा पाई। अपनी इसी फिल्म का प्रमोशन करने एक न्यूज़ चैनल पर पहुंचे अक्षय कुमार ने एंकर अंजना ओम कश्यप से कहा कि आपके अंदर भी निगेटिव कैरेक्टर होगा। एंकर ने इस पर अपना रिएक्शन दिया।
दरअसल, अक्षय कुमार अभिनेत्री कृति सेनन के साथ इस फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे। उस कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उनसे फिल्म को लेकर कई तरह के सवाल पूछे। इस दौरान एक लड़की ने सवाल पूछा कि इस फिल्म का नाम ‘बच्चन – पांडे’ क्यों रखा है? अक्षय कुमार ने बताया कि टशन फिल्म में उनके किरदार का नाम बच्चन पांडे था और वह फिल्म ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन उसका किरदार लोगों को बहुत पसंद आया था।
फिल्मों में अलग-अलग किरदार में काम करने को लेकर पूछे गए एक सवाल पर अक्षय कुमार ने कहा कि मैं आसानी से करैक्टर स्विच कर लेता हूं। अपनी अगली फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जिक्र कर अक्षय कुमार ने बताया कि वह उसमें एक अलग ही रोल में दिखाई देंगे। इस कार्यक्रम में एक लड़के द्वारा नेगेटिव कैरेक्टर को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नेगेटिव कैरेक्टर के लिए कोई तैयारी करने की जरूरत नहीं होती है।
आपकी बात को आगे बढ़ाते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि हर इंसान के अंदर कुछ चीजें नेगेटिव होती हैं। उन्होंने एंकर पर चुटकी लेते हुए कहा कि अंजना ओम कश्यप में भी एक निगेटिव कैरेक्टर हो सकता है.. मेरे अंदर भी हो सकता है। अक्षय की इस बात पर एंकर ने हंसते हुए कहा कि अंजना को किसी तरह से बीच में लाना है। इसके बाद उन्होंने भी इस बात पर हामी भरी कि हर इंसान के अंदर नेगेटिव कैरेक्टर होता है।
कोरोना काल के बाद इस फिल्म की शूटिंग के विषय पर चर्चा करते हुए अभिनेत्री कृति सेनन ने बताया कि यह बहुत तरोताजा करने वाला था क्योंकि बहुत दिनों से हम लोग घर में बंद थे। इस बात की बहुत खुशी है कि आखिर हम सेट पर वापस आ गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म में कृति सेनन ने एक गैंगस्टर पर फिल्म बनाना चाहती हैं, उन्हें काफी ढूंढने के बाद बच्चन पांडे यानी अक्षय कुमार मिलते हैं।