26 जुलाई को शिवरात्रि का त्यौहार मनाया गया। इस मौके पर देश के तमाम शिव भक्तों ने पूजा अर्चना की। समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह पत्नी डिंपल यादव के साथ पूजा-अर्चना करते दिखाई दे रहे हैं।

रुद्राभिषेक करते अखिलेश यादव की तस्वीर वायरल

तस्वीर को सपा नेता जूही सिंह समेत कई नेताओं और पत्रकारों ने शेयर की है। माथे पर तिलक, कंधे पर पीला गमछा लिए अखिलेश यादव रुद्राभिषेक कर रहे है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए जूही सिंह ने लिखा कि “ॐ नमः शिवाय!” सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

अखिलेश यादव की तस्वीर पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

संतोष कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘धन्यवाद मोदी जी और योगी जी का वरना 2014 के पहले मंदिर के इर्द-गिर्द भी नहीं दिखाई देते थे, माननीय पूर्व मुख्यमंत्री जी आज रुद्राभिषेक भी कर रहे हैं। बरवार ठाकुर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कारसेवकों पर गोलियां चलाने का प्रायश्चित इससे हो जायेगा?’

बिनोद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘धर्म इंसानियत का पहला पाठ है, धन्य हैं योगी जी जिन्होंने पूजा ना करने का दावा करने वालों से भी पूजा करवा ली और सोशल मीडिया पर प्रचार भी।’ मंदार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘क्या बात है बाबा जी ने तो इन्हें भी पूजा-पाठ सिखा ही दिया है। विजय भूटानी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘चलो देर से ही सही, सही रास्ते पर आ रहे हैं।’

विपिन सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कुछ हो ना हो योगी जी ने विपक्ष के सारे नेताओं को पूजा करना मंदिर जाना सिखा दिया।’ प्रेम प्रताप नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सर जी ई अंगौछा राजभर चाचा वाला है क्या? गहन जांच जरूरी है।’ दीपक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वोट क्या ना करवाए, आज लाल टोपी नहीं लगाये भैया आप तो?’

बता दें कि अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि ‘जन्माष्टमी से पहले बीजेपी ने लोगों को गजब का उपहार दिया है। जो कृष्ण भक्त हैं, वह जन्माष्टमी ना मना पाएं। इसके लिए उन्होंने दूध, दही और घी पर जीएसटी लगा दी है। ये पहली ऐसी पार्टी है, जो दूध और दही पर भी टैक्स लगा रही है।