उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनैतिक दल अपना चुनावी समीकरण साधने के लिए गठबंधन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव से एक इंटरव्यू के दौरान असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिस पर आरोप लगे हों उनके साथ गठबंधन नहीं करेंगे। इसी पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है।
अखिलेश यादव ने क्या कहा : एबीपी न्यूज़ के साथ एक इंटरव्यू में सपा प्रमुख से पूछा गया था कि अगर यूपी चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी को साथ ले लेते तो और बेहतर हो जाता? इस सवाल पर अखिलेश ने कहा – समाजवादी पार्टी में जो भी गठबंधन हुई है उसमें ऐसे कोई साथ ही नहीं है जिनके ऊपर बहुत ज्यादा आरोप लग रहे हों।
अखिलेश यादव ने आगे कहा – जो उनके बयान हैं वह सही नहीं हैं। समाजवादी पार्टी की कोशिश है कि जो पिछड़ों, दलितों और किसान के सवाल पर या जो संविधान को बचाने के विषय पर एक विचार रखते हैं, उनको साथ लेकर आएंगे। अखिलेश यादव के इस बयान पर ओवैसी ने पलटवार किया।
हम दूध देने वाली भैंस-गाय नहीं, बोले ओवैसी, अखिलेश यादव पर कहा- बेशर्मी करते हैं
असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार : ओवैसी एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ” हमने कहा है कि बीजेपी और कांग्रेस को छोड़कर किसी के साथ भी गठबंधन करने को तैयार हैं लेकिन उन्होंने तो एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ओवैसी पर बहुत आरोप हैं।” ओवैसी ने कहा – अखिलेश साहब… हम पर तो इल्जाम लगता है और आप पर तो कुछ नहीं लगता है।
ओवैसी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लखनऊ में रिवरफ्रंट और लखनऊ से कानपुर तक की रोड बनाए तो आप पर कोई भी इल्जाम नहीं लगता है। मगर समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान पर बकरी चोरी का इल्जाम लगाया गया। ये इल्जाम केवल हम पर लगाया जाता है, पिछले 60 सालों से इस तरह के बहुत सारे इल्जाम लगाए गए हैं। यह इल्जाम तो मुसलमानों के मुकद्दर का हिस्सा बन गया है। गौरतलब है कि यूपी चुनाव के करीब आते ही नेता एक दूसरे पर कटाक्ष करने में पीछे नहीं हैं। ऐसे में आए दिन अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी के बीच वार पलटवार होता रहता है।