समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अक्सर ट्विटर के जरिए सरकार पर तंज कसते हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर एक अस्पताल की दुर्दशा की तस्वीर शेयर कर स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़ा किया था। अखिलेश यादव के ट्वीट पर खुद उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री ने इस पर जवाब देते हुए कहा है कि ए०सी० कमरों में बैठ फोटो ट्वीट करने के बजाय ग्राउंड जीरो पर पहुंच प्रदेश की प्रगति की तस्वीर अपलोड करते तो बेहतर होता।
अखिलेश यादव ने किया था ट्वीट
अखिलेश यादव ने तीन तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें रसूलाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की खराब हालात का दावा किया। अस्पताल के बाहर पानी भरा है, लिफ्ट खराब है और एंबुलेंस धूल फांक रही है। अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने तंज कसा है।
उपमुख्यमंत्री ने ऐसे दिया जवाब
ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर अस्पताल की एक अलग तस्वीर शेयर की और लिखा कि अखिलेश जी AC कमरों में बैठ फोटो ट्वीट करने के बजाय ग्राउंड जीरो पर पहुंच प्रदेश की प्रगति की तस्वीर अपलोड करते तो बेहतर होता, जिस अस्पताल को आप जर्जर बता रहे हैं, वह आपके शासनकाल में था। हमारी सरकार में वहां मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
डॉ. शिव प्रताप यादव ने लिखा कि यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है अस्पतालों में न दवाइयां हैं और न ही डॉक्टर। मोहम्मद नदीम (@Mohamma56912251) ऐसा ही होगा पूरे प्रदेश में लूट मची हुई है, गरीब जनता को लूटा जा रहा है और सरकारी अस्पतालों की कोई देखभाल नहीं हो रही।
अनुराग मिश्रा (@AnuragM40406707) आप स्वास्थ्य मंत्री होने के बाद AC से बाहर हॉस्पिटल-हॉस्पिटल जा कर भी कोई सुधार नहीं कर पा रहे हैं। बस फोटो खींचकर ट्विटर पर अपलोड करने से व्यवस्था नहीं ठीक होगी। कृष्णानंद (@krash0077) नाम के यूजर ने ब्रजेश मिश्रा को जवाब देते हुए लिखा कि अखिलेश यादव जी गलत खबर फैला रहे हैं, इनके पास अब और कोई काम नहीं बचा है।
बता दें कि भाजपा पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा सरकार में निर्दोषों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। पिछड़ों, दलितों, वंचितों और अल्पसंख्यकों को धोखा दिया जा रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने अपने चुनाव संकल्प पत्र में जो वादे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया है।