उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल ने विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां शुरू कर दी है। सभी पार्टियां अपना चुनावी समीकरण बनाने में लगी हुई है। ऐसे में सपा के पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके जानकारी दी कि बसपा के पूर्व विधायक डॉ धर्मपाल सिंह चौहान और उनके साथ कई कार्यकर्ता सपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए पूर्व विधायक डॉ धर्मपाल सिंह चौहान जी एवं लोकसभा प्रत्याशी कुंवर चंद वकील जी व सैकड़ों कार्यकर्ताओं का समाजवादी परिवार में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।’
उनके इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।@digvijay19561 टि्वटर हैंडल से मजे लेते हुए लिखा गया कि फुफेरे भाई आए हैं, बुआजी के घर से। टोंटियोंफुफेरे भाई आए हैं, बुआजी के घर से। टोंटियों पर दावा करेंगे तो अखरेगा पर दावा करेंगे तो अखरेगा। एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, ‘तुम लोग आपस में ही सपा और बसपा में आते जाते माने एक दूसरे को धोखा देते रहो। दोनों पार्टियों का बेड़ा गर्क होने मे ज्यादा वक़्त नहीं लगेगा अगर ऐसा ही चलता रहा। दोनों पार्टियाँ केवल ट्विटर ट्विटर खेल रही है।’
@Indiansamir95 टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि चाचा आप ट्विटर ट्विटर से चुनाव जीत जाओगे क्या? कभी बाहर रोड पर अपने लोगों के साथ निकाली और आवाज बुलंद करिए। आलसी इंसान हो पूरा। एक टि्वटर हैंडल से अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए लिखा गया कि, ‘आप बस कार्यालय में बैठ कर बाहरी लोगो को सपा ज्वाइन करवाकर ट्वीट ट्वीट खेलिए, असली कार्यकर्ता आपका उपेक्षा का शिकार है और मजे बाहरी लूट लेते है।’
एक ट्विटर यूजर ने सपा प्रमुख को डरपोक बताते हुए लिखा कि आप डरपोक हैं, आपने न लोहिया को पढ़ा है न ही मुलायम सिंह जी को जिया है। आप ग़लती से पॉलिटिक्स में आ गए हैं। आप समाजवादी पार्टी में सबसे कमज़ोर नेता हैं। @imBrajesh9 टि्वटर हैंडल से लिखा गया है कि, ‘अखिलेश यादव जी , तुम्हारा वही हाल होगा जो बिहार में लालू का हुआ। आप तो बसपा को गलत पार्टी बताते थे तो फिर गलत पार्टी वाले लोगों को अपनी पार्टी में क्यों शामिल करा रहे हो ? क्या तुम भी गलत बनना चाहते हो?’
बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह चौहान जी एवं लोकसभा प्रत्याशी कुंवर चंद वकील जी व सैकड़ों कार्यकर्ताओं का समाजवादी परिवार में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।#बाइस_में_बाइसिकल pic.twitter.com/pmoLTZhIRg
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 11, 2021
@khalidbhai55 टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि आप तो गांधी को मानने वाले थे कब से गोडसे को मानने वालों को पार्टी में शामिल करने लगे। हम मुसलमानों का सिर्फ वोट चाहिए आपको। कौन क्या बोल रहा है इस से मतलब नहीं है?