समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की सालाना उर्स के मौके पर चादर भेजी है। इसकी तस्वीर अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है। उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर कुछ लोग तंज कसते हुए सवाल कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने उनके समर्थन में कमेंट किया है।
अखिलेश यादव ने शेयर की तस्वीर
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से तस्वीर शेयर कर लिखा कि, “आज अजमेर शरीफ के लिए श्रद्धा के साथ भेंट की चादर।” जानकारी के लिए बता देगी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव भी अजमेर शरीफ के दरगाह के लिए चादर भेजते थे। उसी क्रम को अब उनके बेटे अखिलेश यादव आगे बढ़ा रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
@Minakshishriyan नाम की एक यूजर ने सवाल किया,”सर, श्रीराम मंदिर में कितनी निधि समर्पित की थी, ये नहीं बताया कभी?” @ansarimransr नाम के एक यूजर ने पूछा- चुनाव से पहले तो मुसलमान नाम से भी परहेज था, अचानक से ये हृदय परिवर्तन। @Nehayaduvash नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि आपको अजमेर शरीफ में देखकर अंधभक्त फिर से बिलबिला रहे हैं।
@indiafirst_001 नाम की एक यूजर ने पूछा,”कभी अयोध्या भी जायेंगे क्या अध्यक्ष जी?” @YadavDiinesh नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा सवाल किया गया- कड़ाके की सर्दी में ठिठुर रहे कंपकंपा रहे उत्तर प्रदेश की सड़कों पर बेसहारा लोगों को स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी को श्रद्धांजलि देने के लिए कितने कंबल अभी तक भेंट कर दिए गए हैं या समाजवादी पार्टी में वोट लेने के लिए ही श्रद्धांजलि दी जाती है? @YadavPramod171 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि इसी को कहते हैं, “असली नेता”, सभी धर्मों का आदर और सम्मान करना ही धर्म है।
जानकारी के लिए बता दें कि अजमेर की ख्वाजा मोहिद्दीन चिश्ती की दरगाह में सालाना उर्स 18 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। 18 जनवरी से शुरू हो रहा है यहां उर्स 1 फरवरी तक चलेगा। इसमें शामिल होने के लिए राजस्थान से ही नहीं बल्कि देश के सभी राज्यों से लाखों जायरीन पहुंचेंगे।