उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा की हार के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 21 मार्च को आजमगढ़ पहुंचे। कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि उनका वोट प्रतिशत बढ़ा है, ऐसे हार की बात पूरी तरह सही नहीं है। वहीं चर्चित फिल्म ‘ द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर भी अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है।

द कश्मीरी फाइल्स पर क्या बोले अखिलेश यादव?: सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि “फिल्म से जो कमाई आई है उसे कश्मीरी पंडितों की भलाई के लिए उपयोग किया जाए, ऐसा ना हो कि पैसा पीएम केयर फंड में चला जाए और उसका कुछ हिसाब ही ना मिले। जो पैसा इकट्ठा हुआ है उसमें सरकार भी मदद करे और कश्मीरी पंडितों की मदद की जानी चाहिए। हमसे कश्मीरी पंडितों के लिए कोई मदद मांगेगा तो हम जरूर देंगे।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं: अखिलेश यादव के इस बयान पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हरजीत कौर नाम की यूजर ने लिखा कि “अगर मोदी गवर्नमेंट और विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों के पुनर्स्थापना के लिए कोई कदम नहीं उठाया तो थोड़ा सा अक्ल का इस्तेमाल करके मोदी की असल मंशा को समझने की कोशिश करना।” संतोष शाह नाम के यूजर ने लिखा कि” जब यह सत्ता में थे तो माफिया, गुंडा, भू माफिया, भ्रष्टाचार चरम पर था। अब यह दूसरे को सलाह दे रहे हैं इसीलिए यहां की जनता इनको विपक्ष में बैठाया है और यशस्वी योगी जी को सीएम बनाया है।”

दिनेश नाम के यूजर ने लिखा कि “कश्मीर पर पहले भी कई फिल्में बनी। कभी फायदा नुकसान की बात नहीं हुई, जैसे ही विवेक अग्निहोत्री ने #TheKashmirFiles बनाई और सच दिखाया तो ऐसे आरोप लग रहे। ये तो दोगलापन है।” केके कपूर नाम के यूजर ने लिखा कि “बहुत ही नेक विचार हैं आपके अखिलेश जी, बस एक घोषणा और कर दीजिये कि जितनी रकम ‘कश्मीर फाइल्स’ के निर्माता, निर्देशक देंगे उससे दोगुनी आप अपनी पार्टी फंड में से देंगे।”

रवि खरे नाम के यूजर ने लिखा कि “इन्हें इस बात का दर्द नहीं कि कश्मीरी पंडितों पर क्या जुल्म हुआ, इन्हें इस बात की चिंता है कि फिल्म ने जो पैसा कमाया उसका क्या होगा। इनकी दुनिया पैसे से शुरू होकर पैसे पर खत्म होती है।” विनय नाम के यूजर ने लिखा कि “जो आप परसुराम मंदिर बनवाने वाले थे, उसी पैसे को कश्मीर के पंडितों को दे दो।”

आशीष कुमार शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “इनकी भी कमाई की जांच करके आय से अधिक संपत्ति गरीबों में बंटनी चाहिए।” बीबी रैना नाम के यूजर ने लिखा कि “आपको कश्मीरी पंडितों के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं। यह पैसा और कई फाइलें खोलने में काम आएगा।”