‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर शुरू हुआ सियासी विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। इस फिल्म पर कई तरह की टिप्पणी की जा रही है। कोई इसके समर्थन में बोल रहा है तो वहीं कुछ लोग इसको प्रोपेगेंडा करार दे रहे हैं। इसी बीच सपा प्रमुख व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अगर द कश्मीर फाइल्स बनी है तो लखीमपुर फाइल्स भी बननी चाहिए। इस पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अखिलेश ने कही यह बात : सपा प्रमुख ने कहा, ‘ अगर कश्मीर फाइल्स फिल्म बनी है तो लखीमपुर फाइल्स भी बननी चाहिए। जहां पर किसानों को कुचल दिया गया था।’ उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको बुनियादी सवालों का जवाब देना होगा। जिसमें महंगाई, बेरोजगारी और उत्तर प्रदेश का विकास हो। बैलेट पेपर का जिक्र कर सपा प्रमुख ने कहा कि मैं उन लोगों का धन्यवाद देना चाहता हूं। जिन्होंने समाजवादी पार्टी को वोट दिया था।
यूजर्स के कमेंट : राजू नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि अपना वोट बैंक संभालने के लिए नेता किसी भी हद तक जा सकते हैं। सूर्या ने कमेंट किया – द कश्मीर फाइल्स ने दुखती रग पर हाथ रख दिया है। तभी यह लोग इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। रंजीत कुमार लिखते हैं, ‘ ऐसे ही बयानबाजी के कारण आपको जनता पसंद नहीं कर रही है। पिता की बदौलत सत्ता पर बैठ गए थे लेकिन दो बार से हालत खराब है।
प्रभात चौधरी ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया कि मेरे हिसाब से तो सफाई फाइल्स भी बनी चाहिए। कंगना नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि, ‘ चिंता मत करिए अखिलेश यादव। जल्दी ही मुजफ्फरनगर फाइल्स भी प्रदेश के सामने रखी जाएगी। मनीष पांडे नाम के एक यूजर ने लिखा कि अखिलेश यादव कह रहे हैं कि लखीमपुर फाइल्स बननी चाहिए, मेरे हिसाब से अयोध्या फाइल्स भी बननी चाहिए।
रतन वर्मा नाम की एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि अगर किसी को बनाना ही है तो स्टूडेंट फाइल्स बनाओ। लाखों की तादाद में छात्रों को हर वर्ष निराश होना पड़ता है और उसका कारण सिर्फ और सिर्फ असंवेदनशील सरकार है। नंदलाल यादव नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा – एक यूपी फाइल्स बननी चाहिए। जिसमें हाथरस, उन्नाव और लखीमपुर का जिक्र हो।
