समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को न्यूज़ 18 इंडिया के कार्यक्रम ‘लपेटे में नेताजी’ में उनका एक पुराना वीडियो दिखाया गया। इस वीडियो को देखकर वह चौंक गए। इसके साथ ही लाइव शो में मौजूद लोग भी ठहाके मारकर हंसने लगे।

दरअसल जो वीडियो दिखाया गया उसमें अनुराग भदौरिया समाजवादी पार्टी का झंडा लेकर एक हाईवे पर खड़े नजर आ रहे हैं, जिसके बाद एक कार आती है और उन्हें लेकर चली जाती है। इसी वीडियो को दिखाते हुए एंकर ने पूछा कि आपको झंडा उठाने से लिफ्ट मिल गई? अनुराग भदौरिया ने कहा कि उसने बैठाया तो लिफ्ट मिल ही गई। उसे लगा कि कोई साधारण व्यक्ति है, जो सपा का झंडा लिए हुए और लाल टोपी लगाए हुए है।

एंकर ने सपा प्रवक्ता से हंसते हुए पूछा कि अनुराग भदौरिया जी जो कैमरामैन सूट कर रहा था उसे भी तो साथ में ले जाते… उसे भी समाजवादी पार्टी का झंडा पकड़ा कर खड़ा कर दिए होते? सपा प्रवक्ता ने इसके जवाब में कहा कि वह तो बाइक पर बैठा था.. और मेरा कोई जानने वाला नहीं था। सपा प्रवक्ता की इस बात पर सभी जोर से हंसने लगे। इसके बाद ही उनको समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं का एक दूसरा वीडियो दिखाया गया।

इस वीडियो में समाजवादी पार्टी की टोपी लगाए कुछ कार्यकर्ता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए नाटकीय ढंग से रो रहे हैं तो कुछ कार्यकर्ता पीछे हंस रहे हैं। इस वीडियो को दिखाकर एंकर ने पूछा कि इनके ओवर एक्टिंग के पूरे पैसे दिए गए या फिर कुछ काट लिए गए? सपा प्रवक्ता ने जवाब दिया – हिंदुस्तान इतना इमोशनल देश है कि आदमी एक दूसरे को अपनी समस्या बताने लगता है तो रोने लगता है। हमने यात्राओं के दौरान यह कई बार देखा है। वह व्यक्ति अपनी भावनाओं से रो रहा है, आप किसी भी मूर्ति के पास जाओ आपको रोना आने लगेगा।

इस वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। संजीव कुमार राय नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि अपना वीडियो देखते ही भदौरिया कंपनी का टेप रिकॉर्डर का कैसेट फंस गया। इनकी तो बोलती ही बंद हो गई। मीरा चंद्रा नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आया – नेताजी को ही लपेट दिया। कशिश त्रिपाठी नाम की एक यूजर लिखती हैं, ‘ भाई ऐसे सामने बुलाकर कौन इतनी घनघोर बेइज्जती करता है।’