सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स कभी चुटकी लेते हैं तो कभी उनका समर्थन करते हैं। इसी बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि देते रहो गाली, गालियों से नहीं डरता। उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करने लगे।
स्वामी प्रसाद मौर्य का कमेंट : सपा नेता ने लिखा कि आरक्षण बचाने, नौजवानों को रोजगार दिलाने, दलितों पिछड़ों मजदूरों और किसानों के हक की बात करने और महंगाई रोकने की बात करने से आखिर आप को बुखार क्यों आता है। वैसे भी जो है नाम वाला वही बदनाम होता है। मैं मांगू उठाता ही रहूंगा चाहे जितनी भी गाली दो। आपकी गाली आपको मुबारक।
लोगों के कमेंट्स : ओपी अरोड़ा नाम के एक यूजर लिखते हैं कि जो गरजते हैं, वे बरसते नहीं। इतनी ही चिंता जनता की थी तो सत्ता में 5 साल रहकर क्यों कुछ नहीं किया? केवल परिवारवाद की राजनीति के अलावा कुछ भी नहीं करते। बेटे को टिकट नहीं मिलने पर पार्टी बदल ली थी। शत्रुघ्न नाम के ट्विटर हैंडल से चुटकी लेते हुए लिखा गया, ‘ अरे स्वामी साहब आप तो मौसम वैज्ञानिक माने जा रहे थे लेकिन इस बार मौसम का अनुमान गलत लगा बैठे?’
सूरज त्रिपाठी नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं – अब आपको नौजवान और दलितों की याद आ रही है। 5 साल मलाई खाए और जब बेटे को टिकट नहीं मिला तो दूसरी पार्टी में भाग गए। जब बीजेपी ने मंत्री बनाया था तो किस बुखार से पीड़ित थे? शिवम नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘ अखिलेश यादव तो आपसे कह रहे होंगे कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है?’
यूपी चुनाव से पहले छोड़ दी थी बीजेपी : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा देते हुए कहा था कि बीजेपी सरकार में दलितों की अपेक्षा की गई है। स्वामी प्रसाद मौर्य योगी सरकार में श्रम और सेवायोजन व समन्वय मंत्री थे। बीजेपी छोड़ने के बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट पर कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से चुनाव लड़ा था। जहां उन्हें हार मिली।