समाजवादी पार्टी की नेता रुबीना खानम अक्सर ही अपने बयानों के जरिए चर्चा में बनी रहती हैं। उनके बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं, रुबीना मुसलमानों से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी राय रखती नजर आती हैं। ऐसे में उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर एक ऐसा बयान दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के कमेंट्स करने लगे।

रुबीना खान ने कही यह बात : सपा नेत्री द्वारा कहा गया कि उलेमाओं को भी इस बात को समझना चाहिए कि वाकई यह बात साबित हो जाती है कि प्राचीन काल में वहां पर मंदिर था। किसी मारे शासक ने बलपूर्वक मंदिर को तोड़कर वहां मस्जिद बनाई थी। यह बात तो हमारे मुस्लिम समाज, उलेमाओं, धर्म गुरुओं को समझनी चाहिए कि किसी भी कब्जा की हुई जमीन पर इस्लाम में नमाज पढ़ना हराम है।

हिंदुओं को दे दें जमीन : इसके साथ उन्होंने कहा कि अगर हिंदू पक्ष का दावा सही होता है तो जमीन हिंदुओं को दे दी जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि वह सुप्रीम कोर्ट के जरिए इसकी उच्च स्तरीय तरीके से जांच कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हिंदू पक्ष का दावा गलत होता है तो शांतिपूर्ण तरीके से ये जमीन मुसलमानों को मस्जिद के लिए दे देनी चाहिए।

जानिए क्या बोले यूजर्स : रंजन चंद्रा नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि सच्चाई कहने के लिए ताकत और ईमान चाहिए। ऐसी महिलाओं को तो हमारा सलाम है। कौशल मिश्रा लिखते हैं कि हमारा देश इसी तरह से बदलाव करेगा। विक्रम माथुर नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – समाजवादी पार्टी की महिला नेत्री की यह बात सुनकर अच्छा लगा, किसी को तो न्यायालय पर भरोसा है।

सुरेश बंसल नाम के एक यूजर ने लिखा कि खुदा ऐसे लोगों को महफूज रखें। मृत्युंजय नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं – समाजवादियों के सुर तो बहुत जल्दी ही बदल गए। मनीष नाम के एक यूजर ने लिखा – उनके इस बयान का सम्मान होना चाहिए। देशभर में तो बहुत ही मंदिर टूटे हैं लेकिन अयोध्या मथुरा और काशी हिंदू समुदाय के आस्था का प्रमुख केंद्र है। मुस्लिम वर्ग को इसका सम्मान करते हुए ऐसी मस्जिदों को छोड़ देना चाहिए।