महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी निवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान करने के बाद अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर नवनीत राणा की पुरानी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। पति के साथ नवाज शरीफ जाती नवनीत राणा की एक तस्वीर शेयर करते हुए सपा नेता ने तंज कसा है।
सपा नेता राजीव राय द्वारा ट्विटर पर नवनीत राणा और उनके पति की एक तस्वीर साझा करते हुए सवाल किया गया कि मुख्यमंत्री महाराष्ट्र के आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए क्रांति करने वाले.. अजमेर शरीफ दरगाह पर क्या पढ़ने गए थे? समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा पूछे गए सवाल पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आए।
लोगों की प्रतिक्रियाएं : माधव नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि सब गोलमाल है। शाहिद नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘ अब हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और कभी अजमेर जाकर चादर चढ़ाते हैं। इन्हें सीएम के घर के सामने हनुमान चालीसा पढ़ना है, मजहब की आड़ लेकर केवल यह राजनीति करना जानते हैं।’ फारुख खान नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया – क्या राणा परिवार अजमेर की गलियों में चालीसा पढ़ रहे हैं?
एसएन तिवारी नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि वोट के लिए नेताओं को कुछ भी करना पड़ता है। राजीव त्यागी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ इस तरह की दोगली राजनीति में ही देश को बर्बाद कर दिया है।’ जितेंद्र द्वारा कमेंट आया – यही तो राजनीति का खेल है जो जनता समझ नहीं पा रही है। संजय नाम के एक यूजर ने सपा नेता से सवाल किया कि क्या हिंदुओं का अजमेर शरीफ दरगाह पर जाना अपराध है? कृष्ण कांत मिश्रा ने पूछा, ‘ गंगा जमुनी तहजीब की बात करने वाले समाजवादी लोग इस तरह के सवाल क्यों कर रहे हैं?’
कौन हैं नवनीत राणा : पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाली नवनीत राणा अभिनेत्री और मॉडल रह चुकी हैं। उन्होंने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग में अपना करियर शुरू किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने तेलुगू मलयालम और कन्नड़ जैसी फिल्मों में काम भी किया है। नवनीत राणा ने शादी के बाद राजनीति में कदम रखा था। 2014 में लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाई थी लेकिन साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी।