पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे। उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के साथ आरती भी की। उनकी आरती के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह कैमरे की ओर देख रहे हैं। इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आम ट्विटर यूजर के साथ विपक्षी दलों के नेता भी पीएम मोदी की इस तस्वीर पर चुटकी ले रहे हैं। कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि अरे कहना क्या चाहते हो? कांग्रेस नेता अनिल यादव लिखते हैं – पता नहीं क्या दिक्कत है मोदी जी। भगवान तो सब जगह होते हैं ये बात अलग है कि हमारे वाले को कैमरे में ही नजर आते हैं।
सपा नेता राजीव राय ने तंज कसते हुए लिखा कि फोटो जीवी… आरती करें मंदिर में, ध्यान रहे कैमरा पर। विनोद कापड़ी ने लिखा कि एक मैं ही हूं दूसरा सब मिथ्या है। ना मेरे जैसा कभी कोई आया न आ सकेगा। पूर्व आईएस सूर्य प्रताप सिंह ने तस्वीर पर कमेंट किया कि असली मोदी जी को देखने के लिए फोटो जूम करें।
सूरज कुमार बौद्ध नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि पूरा ध्यान केवल फोटो सूट पर है। अतुल पाटील (@atulondhe) नाम से ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि कैमरे से नजर हटती नहीं, आरती हम क्या करें। राजीव निगम (@apnarajeevnigam) नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि अरे मोदी जी बाबा उधर हैं। राजकुमार मीणा (@Rajkumar_67) नाम के यूजर लिखते हैं कि कितनी श्रद्धा है इन आंखों में… कैमरे के प्रति।
पिंकी चौबे नाम की टि्वटर यूजर हंसने वाली इमोजी के साथ लिखती हैं कि मोदी जी का पूरा ध्यान पूजा पर है लेकिन देशद्रोही कहेंगे कि मोदी का ध्यान कैमरे पर है। प्रवीण नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा – भगवान जी उधर, कैमरा इधर। कहां देखा जाए। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे ने सियासी हलचल तेज कर दी है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर उद्घाटन को लेकर विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर निशाना साध रही हैं।