समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव 27 अगस्त को नॉएडा पहुंचे। इस दौरान अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला, गंभीर आरोप लगाये। नोएडा के गढ़ी चौखंडी गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में भाजपा सरकार के दौरान भ्रष्टाचार चरम पर है। बेरोजगारी और अपराध बढ़ा है। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए अखिलेश यादव ने ‘टोपी’ को लेकर भाजपा पर तंज कसा है!
कानून व्यवस्था पर क्या बोले अखिलेश यादव?
अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया कि आखिर क्या वजह है कि आपके विपक्षी समाजवादी पार्टी को कानून-व्यवस्था के मसले पर घेरने में सफल हो जाते हैं? इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था तो यूपी में कोई भी घटना होती तो मेरी फोटो लगाई जाती थी लेकिन क्या कमाल है बीजेपी का कि किसी घटना पर मुख्यमंत्री की तस्वीर नहीं लग सकती है!
टोपी को लेकर भाजपा पर कसा तंज
इस पर उनसे कहा गया कि आपने लाल टोपी लगा रखी है, लाल टोपी मतलब खतरे का निशान। ऐसा पीएम मोदी कहते हैं। अखिलेश यादव ने इसके जवाब में कहा कि उन्होंने अब समझा कि टोपी का महत्व क्या है? उन्होंने अपने सभी नेताओं को टोपी पहना दिया है। जब उनका कार्यक्रम हुआ तो बाकायदा डिजाइनर टोपी थी, हम तो दर्जी से सिलवाकर पहन लेते हैं!
ईडी सीबीआई को लेकर जब न्यूज24 के एंकर ने सवाल पूछा कि बिहार में ईडी-सीबीआई एक्टिव हो गई है तो क्या आपको डर नहीं लगता है? इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि मेरी तो हो चुकी है इसलिए मुझे अब डर नहीं लगता है। दोबारा जांच हो जायेगी तो क्या हुआ, मेरे सारे पेपर ठीक हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि BJP मुझे बताए किसी उघोगपति को हजार करोड़ का फायदा पहुंचाना ‘रेवड़ी’ है? या किसी गरीब को लैपटॉप देना ‘रेवड़ी’ है?
बता दें कि नॉएडा के श्रीकांत त्यागी मामले पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘घटना के बाद वहां भाजपा सांसद पहुंचे तो उनको यहां तक कहना पड़ा कि हमें शर्मिंदा होना पड़ रहा है कि हमारी सरकार है।’ भाजपा सांसद ही नहीं, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को भी राज्य के अस्पतालों के दौरा करने के बाद यही कहना पड़ा था कि हमें शर्मिंदा होना पड़ रहा है कि यहां हमारी सरकार है।’