रामचरितमानस पर विवादित बयान देने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया। लखनऊ के पक्का पुल के पास स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) के परिसर में उनके जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसको लेकर सपा एमएलसी (SP MLC) स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। जिस पर लोग कमेंट कर रहे हैं।

हनुमान मंदिर की ओर से जारी किया गया नोटिस

लखनऊ के पक्का पुल के पास स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जिस व्‍यक्ति को धर्म में विश्‍वास न हो उसका धार्मिक स्‍थान पर प्रवेश वर्जित है। मंदिर के सेवादार ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने नोटिस जारी कर कहा,”स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिन्दू धर्म के प्रतीक रामचरित मानस का अपमान किया है। जिससे हम सब बहुत आक्रोशित हैं। ऐसे व्यक्ति पर कार्यवाई की जानी चाहिए।”

स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया ऐसा ट्वीट

स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस मामले पर ट्ववीट किया,”लखनऊ, पकापुल के पास लेटे हुए हनुमान मंदिर में पुजारियों द्वारा प्रतिबंध हास्यास्पद है, अपने पूरे जीवन में इस मंदिर में न कभी गया था न कभी जाऊंगा। जहां भेदभाव हो वहां जाने की जरूरत क्यों।” स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा किये गए ट्ववीट पर कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने उन पर कटाक्ष करते हुए कई तरह के रिएक्शन दिए हैं।

यूज़र्स के रिएक्शन

@RajeshYnamonamo नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”आप तो किसी भी मंदिर में मत जाइए क्योंकि आपके लिए देशभर में हजारों मस्जिद मजारे बनी हुई है,आपकी आस्था भी उन्हीं में है तो आप वहीं जाइए।” @Ramakan05968344 नाम के एक यूजर ने लिखा- ऐसे डटे रहिए। समाज को जगाते रहिए। ब्राह्मणों के द्वारा कराई जाने वाली शादियों को भी बन्द किया जाए। जाति जनगणना कराई जाए और ओबीसी और एसटी लोग मंदिर जाना बंद करें तभी भला होगा।

@Charansinghch19 नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया- बिना अनुमति आपको तो संसद भवन में भी प्रवेश पर प्रतिबंध है तो इसका मतलब देश की संसद भी आप के साथ भेदभाव करती है? @hs_yadav नाम के एक यूजर लिखते हैं,”हम सभी यदुवंशी आपके साथ हैं और तुलसीकृत रामायण में महिला और शूद्रों की तुलना पशुओं से नहीं की जा सकती है।” @NK007878 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- जिसका कोई चरित्र नहीं वो, श्री रामचरित्र मानस पर उंगली उठा रहा है।