समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadoria) समाचार चैनल की डिबेट में अक्सर ही आग बबूला हुए नजर आते हैं। कभी वह दूसरे दलों के नेता पर भड़क जाते हैं तो कभी एंकर पर ही बरसने लगते हैं। एक ऐसी ही टीवी डिबेट के दौरान अनुराग भदौरिया ने एंकर शुभम त्रिपाठी (Anchor Shubham Tripathi) को बिकाऊ कहा तो जवाब में एंकर ने कहा कि हैसियत है तो खरीद कर दिखाओ।

डिबेट के दौरान क्या हुआ? : यूपी के विषय पर हो रही चर्चा के दौरान अनुराग भदौरिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता तो आती जाती रहती है। इस पर एंकर कहते हैं, ‘धर्म विशेष के लिए आपके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है, अगर कोई आरोप लगाता है तो उस पर आप क्यों नहीं बोलते।’ इसके जवाब में अनुराग भदौरिया ने कहा कि जो भी अपने हाथ में कानून ले, उस पर कार्यवाही होनी चाहिए।’

आप बिके हुए पत्रकार हैं : अनुराग भदौरिया द्वारा कही गई बात पर एंकर ने कहा कि इन सब बातों को कहने में आपको क्या समस्या है। भदौरिया ने एंकर को बिकाऊ बताया। जिसके बाद एंकर भड़क गए। उन्होंने चिल्लाते हुए अनुराग भदौरिया से कहा कि आप हमें खरीदने की क्षमता नहीं है, यही बोलने की वजह से आप सत्ता से बाहर बैठते हैं। आप लोग जो लोकतंत्र के चतुर्थ स्थान पर सवाल उठाते हैं, शायद इसीलिए आपका यह हाल है। उन्होंने आगे कहा कि आप सरकार पर सवाल खड़ा करिए लेकिन आप मीडिया पर सवाल खड़ा करते हैं।

एंकर ने शेयर किया वीडियो : पत्रकार शुभम त्रिपाठी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कमेंट किया कि संस्थान के मर्यादा में बाधा ना होता तो हर एक कुर्ते वाले तोते दोबारा सामने बैठने से पहले नाम पूछते.. कि शुभम जी तो नहीं हैं। एंकर द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यूजर्स के रिएक्शन : सूरज त्रिपाठी नाम के एक टि्वटर हैंडल लिखा गया कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को भी अपनी भाषा की मर्यादा में रहना चाहिए। जय प्रसाद झा लिखते हैं – अरे कुर्ते वाले के हिसाब से बोलेंगे तो उनकी नजरों में बिका हुआ नहीं है, अगर उनके विपरीत बोलेंगे तो आपको बिका हुआ बताने लगेंगे। सपा की यही पहचान है। सुबोध गुप्ता ने लिखा कि आप लोगों को भी ऐसे ही लोगों को बुलाकर मजा आता है। समझदार लोगों को बुलाकर तर्कपूर्ण बात क्यों नहीं करते।