उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अपने नए बंगले में गृह प्रवेश किया। इस दौरान गृह प्रवेश के लिए हुई पूजा की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा कि आज गृह प्रवेश की पूजा भी हुई और सबके आशीर्वाद से नए घर में प्रवेश का शुभ-कार्य भी संपन्न हुआ। वहीं अखिलेश के इस ट्वीट पर जहां कुछ लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन पर निशाना भी साधा।

बता दें कि हाल ही में सरकारी बंगला खाली करने वाले अखिलेश यादव बंगले में हुई तोड़-फोड़ को लेकर आलोचनाओं का शिकार हुए थे। दरअसल अखिलेश यादव द्वारा बंगला खाली करने के बाद जब सरकारी अधिकारी उस बंगले में पहुंचे थे तो वहां काफी तोड़-फोड़ दिखाई दी थी। आरोप लगे थे कि नलों की टोंटियां तक उखाड़ ली गईं थीं और कई जगह से टाईल्स टूटी हुईँ थी, एसी और इम्पॉर्टेड सीलिंग, गार्डन फिटिंग समेत कई जगह तोड़-फोड़ की खबरें मीडिया में आयीं थी। जिसके बाद सरकार ने मामले की जांच के आदेश भी दिए थे। खुद राज्यपाल राम नाईक ने इस संदर्भ में संज्ञान लेते हुए सरकार को इस मामले में उचित कारवाई का आदेश दिया था।

यही वजह रही कि जब अखिलेश यादव ने अपने नए बंगले में गृह प्रवेश की तस्वीरें साझा की तो लोगों ने उन्हें सरकारी बंगले में तोड़-फोड़ को लेकर ट्रोल करना शुरु कर दिया। हालांकि इस दौरान भाजपा और सपा के समर्थक आपस में ही भिड़ गए और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे। एक यूजर ने गृह प्रवेश की तस्वीरों से मुलायम सिंह यादव के गायब होने पर सवाल उठाए और तंज कसते हुए कहा कि शायद मुलायम सिंह यादव अब कुनबे के मुखिया भी नहीं रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने अखिलेश यादव को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नए घर में जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं। श्रीकृष्ण ने मथुरा त्यागा तो द्वारिकाधीश बने, ईश्वर आपको भी इसी प्रकार प्रधानमंत्री पद पर आसीन करें और आप आदर्श नेतृत्वकर्ता बनें ऐसी हमारी कामना है।