उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य भी पहुंचे थे। इस विवाह की तस्वीर स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की तो यूजर्स चुटकी लेते हुए कमेंट करने लगे कि आपके पास बस यही एक काम बचा है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया यह ट्वीट : सपा नेता द्वारा शेयर की गई तस्वीर में नवविवाहित जोड़े के साथ अखिलेश यादव भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सॉन्ग विवाद मौर्य ने लिखा कि आज लखनऊ में श्री आर एस कुशवाहा जी की पुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के साथ उपस्थित होकर आशीर्वाद दिया। जानकारी के लिए बता दें कि अखिलेश यादव द्वारा भी यह तस्वीर शेयर की गई है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं : इन दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य अपने सोशल मीडिया हैंडल से कुछ भी पोस्ट करते हैं तो यूजर्स उनके पीछे पड़ जाते हैं। उनके पुराने बयानों को लेकर ट्रोल करते हुए कई तरह के सवाल करने लगते हैं। सीता सिंह नाम की एक यूजर ने कमेंट किया कि अखिलेश यादव को फोटो लेने के लिए साथ में यही आदमी मिला था। सनी मौर्या ने कमेंट किया, ‘ केवल इस तरह से ट्वीट करने से काम नहीं चलेगा, आप दोनों से अनुरोध है कि जनता के बीच जाएं।’

सूरज ओझा लिखते हैं कि अखिलेश यादव ने तो अपनी पोस्ट में आपका नाम नहीं लिया है नेवला जी। दिग्विजय पांडे कमेंट करते हैं, ‘ अखिलेश जी ने साथ वाली फोटो नहीं डाली है। डांट पड़ गई क्या?’ ऋषि सिंह कमेंट करते हैं कि बस यही करो अब। मनजीत पवार ने लिखा – बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना। नितेश राव द्वारा लिखा गया कि अगले 5 साल बस यही सब करना होगा नेवला जी।

यूपी चुनाव से पहले बीजेपी का छोड़ दिया था दामन : स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी चुनाव से पहले मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए सपा में शामिल हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने बीजेपी छोड़ते हुए कहा था कि वह नेवला हैं और प्रदेश में आरएसएस और बीजेपी नाम के सांप को खत्म करके ही दम लेंगे। उनके इसी बयान को याद दिलाते हुए ट्विटर यूजर अक्सर ही उन पर तंज कसते हैं।